आखिर व्हाट्सएप किस प्रकार से कमाई करता है जानकर लगेगा तगड़ा झटका ?

क्या आपको पता है व्हाट्सएप किस तरह से लाखों करोड़ों रुपए की कमाई करता है तो चलिए आज हम आपको बताते हैं।

आज के जमाने में व्हाट्सएप सबसे ज्यादा टेक्स्ट मैसेजिंग वाली एप बन गया है और जो कोई भी नया एंड्रॉयड स्मार्टफोन लाता है उसमें सबसे पहले व्हाट्सएप इंस्टॉल करता है।
व्हाट्सएप किस तरह से लाखों करोड़ों रुपए की कमाई कर रहा है आज तक आपको नहीं पता सबसे पहले आपको बता दें कि साल 2014 में फेसबुक ने व्हाट्सएप को खरीद लिया था और वह भी पूरे 19 अरब डॉलर में।
वहीं माइक्रो एडवरटाइजिंग की बात करें तो फेसबुक आपके बारे में आपसे ज्‍यादा जानता है और इसी जानकारी से कंपनी अपनी कमाई करती है। व्‍हॉट्सऐप के डाटा को फेसबुक देख सकता है और आपको सिर्फ और सिर्फ उन्‍हीं प्रॉडक्‍ट्स के विज्ञापन दिखाता है जिनकी आपको जरूरत हो। हालांकि, व्‍हॉट्सऐप का दावा है कि वो अपनी ऐप के मैसेज किसी के साथ शेयर नहीं करता है।
तो इस बात से आप समझ गए होंगे कि व्हाट्सएप फेसबुक पर आने वाले विज्ञापनों की वजह से आप से तगड़ी कमाई करता है।
हालांकि फ़ेसबुक और व्हाट्सएप दोनों का ही यह दावा है कि वह कस्टमर्स का पर्सनल डाटा किसी के साथ शेयर नहीं करता।

अन्य समाचार