डेढ़ दर्जन दवा दुकानें मुहैया कराएगी होम डिलीवरी सेवा

लॉकडाउन में मरीजों को घर पर ही दवा उपलब्ध हो जाए, इसे ले औषधि विभाग ने जिले के डेढ़ दर्जन दुकानों को होम डिलीवरी के लिए अधिकृत किया है। सहायक औषधि नियंत्रक को भेजी गई सूची में अधिकृत दुकानों का व्हाट्एप नंबर भी जारी किया है, जिस पर मरीज या उनके स्वजन अपना विस्तृत पता व दवा की पर्ची का फोटो भेजेंगे, जिसके आधार पर दुकानदार उनके घर तक दवा पहुंचाने का कार्य करेंगे।

औषधि निरीक्षक विमल कुमार सिंह, नारायण चौधरी व कृष्णा कुमारी की तरफ से संयुक्त रूप से अधिकृत दुकानों की जारी सूची में सासाराम के सात, डेहरी में तीन, बिक्रमगंज, नासरीगंज, नटवार, कोआथ, राजपुर, अकबरपुर व तिलौथू में एक-एक दुकान शामिल हैं। कहा कि लॉकडाउन में दवा को आवश्यक सेवा के तहत रखा गया है। ऐसी स्थिति में उनके पास तक आसानी से दवा पहुंचे, इसका ख्याल रखना स्वास्थ्य से जुड़े लोगों का दायित्व भी है।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार