नहीं मिल रहा फौजी को न्याय, 22 मार्च कार से कुचलने से हुई थी मौत

बेगूसराय। बीते 22 मार्च को सिघौल ओपी क्षेत्र के बीएमपी के समीप तेज रफ्तार कार से कुचल कर अवकाश प्राप्त सेना के जवान रामशंकर सिंह की मौत मामले में मृतक के पुत्र मेजर अमित कुमार को पुलिस 15 दिन बाद भी न्याय नहीं दिला पा रही है। कश्मीर में पदस्थापित रतनपुर ओपी क्षेत्र के पीपरा निवासी मेजर अमित कुमार ने इस संबंध में एसपी अवकाश कुमार को भी पत्र लिख कर मामले की जांच व मौत के दोषी कार चालक की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने की मांग की है।

मिली जानकारी के अनुसार 22 मार्च को मेजर अमित कुमार के अवकाश प्राप्त फौजी पिता साइकिल से रिफाइनरी टाउनशीप में सुरक्षा प्रहरी की ड्यूटी पर जा रहे थे, इसी क्रम में तेज रफ्तार कार ने उन्हें कुचल दिया और मौके पर उनकी मौत हो गई। इस मामले में सिघौल ओपी में कांड संख्या 152/20 दर्ज कर किया गया, लेकिन घटना के 15 दिन बीतने के बाद भी पुलिस ना तो कातिल कार का पता लगा सकी है और ना ही गुनाहगार कार चालक का। एसपी को दिए पत्र में कहा गया है कि घटना के दिन जनता क‌र्फ्यू के कारण सड़कों पर आवाजाही कम थी और पुलिस सार्थक प्रयास करें तो सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल से उनके पिता की मौत के गुनाहगार को तलाशा जा सकता था। इस संबंध में जानकारी लेने के लिए सिघौल ओपीध्यक्ष के मोबाइल पर बार-बार संपर्क किए जाने पर भी कोई जवाब नहीं मिला है।
4606 व्यक्तियों ने निर्धारित 14 दिन का क्वारंटाइन अवधि किया पूर्ण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार