अगलगी से बचाव को दिन में रहेगी बिजली गुल

बक्सर : गेहूं की फसल खेतों में लहलहा रही है और तेज धूप में पौधे सूख गए हैं। ऐसे में आए दिन बिजली की चिगारी से फसलों में आग लगने की खबरें भी आ रहीं हैं। इसे देखते हुए बिजली विभाग ने दिन में ग्रामीण राजपुर प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में दिन में बिजली आपूíत बंद रखने का निर्णय लिया है। यह व्यवस्था पूरे अप्रैल महीने में लागू रहेगी।

इसकी जानकारी देते हुए ग्रामीण विद्युत विभाग के एसडीओ प्रशांत कुमार भारती ने बताया कि इन दिनों गेहूं की फसल तैयार हो गई है। तेज हवा भी चल रही है। जिसको लेकर विभाग द्वारा मिले निर्देश के आधार पर सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खीरी, बन्नी, बसही, सरेंजा एवं कृषि फीडर में विद्युत आपूíत सेवा बंद रहेगी। कहा जा रहा है कि तेज हवाओं तार आपस में सटते हैं और शॉट सर्किट से निकली चिगारी से फसल में आग लगने का खतरा पैदा होता है।
शारीरिक दूरी बनाने का सख्ती से करें पालन : डीएम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार