भारत ने की छेड़ी कोरोना के खिलाफ लम्बी जंग,तैयार है सवा करोड़ मास्क, डेढ़ करोड़ से ज्यादा पीपीई

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के खिलाफ चल रही इस जंग को लंबा बताते हुए कहा है कि हमें इसे बिना थके जीतना ही होगा है,इस जंग में विजय के लिए देशवासियों की सावधानी और सरकार की तैयारी बेहद जरूरी है, कोरोना को इस जंग में हराने वाले सबसे बड़े योद्धा डॉक्टर और दूसरे मेडिकल स्टाफ हैं। इन सबकी सुरक्षा सबसे ज्यादा जरूरी है पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट ( PPE) और N95 मास्क, और इनकी आपूर्ति हर बढ़ाते दिन के साथ बढ़ाई जाने के साथ भविष्य के लिए भी बड़े पैमाने पर इनकी सप्लाई सुनिश्चित कर दी गयी है। भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 112।76 लाख N95 मास्क और 157।32 लाख PPE किट्स के ऑर्डर जारी कर दिए गए,भारतीय स्वास्थ मंत्रालय ने जानकारी दी की फिलहाल देश में पर्याप्त मात्रा में किट्स और मास्क उपलब्ध हैं और हर हफ्ते 10 लाख पीपीई किट्स की सप्लाई हासिल करने का टारगेट रखा गया है। मेडिकल किट्स की सप्लाई सुचरु रखने के लिए सरकार अपने देश में इक्विपमेंट्स तैयार करने के साथ ही विदेशों भी इन्हे आयात किया जा रहा है, जसके चलते पहली खेप चीन से 6 अप्रैल को 1।70 लाख पीपीई मिल चुकी है,साथ ही 20 हजार पीपीई किट्स भारत में ही तैयार हो गयी है , जिसके बाद अस्पतालों में बांटा जाएगा।फिलहाल भारत में 3,87,473 पीपीई किट्स मौजूद हैं।और निर्यात किये किट्स को मिला कर देश के पास करीब 5,77,473 पीपीई किट्स । भारत सरकार ने करीब 80 लाख पीपीई किट्स का ऑर्डर सिंगापुर में भी गया है,इन 80 लाख किट्स की डिलीवरी 11 अप्रैल से होनी शुरू हो जाएगी, जिसमे पहली बार में 2 लाख किट्स और 7 दिनों में 8 लाख किट्स और जाएंगी, DRDO ने भी मास्क और किट्स बनाए हैं, जिसके बाद भारत में प्रोडक्शन बढ़ाया जा रहा है जिसमे रोजाना के 80 हजार मास्क का टारगेट रखा गया है।

अन्य समाचार