Coronavirus Live: शिया वक्फ बोर्ड ने कहा, 'शव-ए-बारात पर कब्रिस्तान बंद, घर में ही पढ़ें फातिहा'

कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण दुनिया भर में संक्रमित लोगों की संख्या का आंकड़ा 12 लाख के पार पहुंच गया है. इस महामारी के कारण 69 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वही करीब 2 लाख लोग इस संक्रमण से ठीक भी हुए हैं.

भारत की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना पॉजिटिव मामलों में 354 की वृद्धि और 5 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस मामलों की संख्या 4421 हो गई है. देश में अब तक 114 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है. वहीं 325 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.
कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है, जिसका आज 14वां दिन है. कोरोना वायरस और लॉकडाउन से जुड़ी हर अपडेट यहां
Conavirus Live Updates:
पुलिस पर हमला करने वालों पर NSA के तहत होगी कार्रवाई
एक दिन की ग्रॉस सैलरी दान करेगी दिल्ली पुलिस

जापान में इमरजेंसी

- Reuters (@Reuters) April 7, 2020
शव-ए-बारात पर घर में ही पढ़ें फातिहा

निजामुद्दीन में डोर-टू-डोर वेरिफिकेशन शुरू
श्रीनगर में शब-ए-बारात पर नहीं होगा धार्मिक जमावड़ा
BSF ने 21 अप्रैल तक बढ़ाई जवानों की छुट्टियां
ऑक्सिजन सपोर्ट पर बोरिस जॉनसन
- AFP news agency (@AFP) April 7, 2020 टेस्ट किट लाने के लिए INS ने भेजा विमान गोवा में COVID-19 टेस्टिंग किट और साथ ही पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के एक विशेषज्ञ को लाने की तत्काल आवश्यकता पर गोवा में INS हंसा से 06 अप्रैल की शाम एक डोर्नियर विमान लॉन्च किया गया. ताकि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी से डॉक्टर दिलीप हिंगे और COVID-19 टेस्टिंग किट को गोवा लाया जा सके. डॉ. दिलीप टेस्टिंग किट सुविधा के संबंध में गोवा मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में माइक्रोबायोलॉजिस्ट को ट्रेनिंग देंगे. दिल्ली सरकार का पांच सूत्री प्लान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उन्होंने कोरोनावायरस से मुकाबला करने के लिए पांच सूत्री प्लान बनाया है.5T's का मतलब- TESTING, TRACING, TREATMENT, TEAM WORK, TRACKING & MONITORING केजरीवाल ने कहा, "हमने 50 हजार लोगों के लिए टेस्ट किट ऑर्डर किया हुआ है, शुक्रवार से 1 लाख रैपिड टेस्ट की डिलीवरी चालू हो जाएगी. हॉटस्पॉट में रैपिड टेस्ट का ज्यादा इस्तेमाल होगा. दूसरा पॉइंट है ट्रेसिंग का. अगर पता चल जाए कि एक आदमी कोरोना पॉजिटिव है तो हम पता कर सकते हैं ये किस-किस से मिला. तो हम उन्हें क्वारंटीन कर देते हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस को अब तक 27,702 लोगों के फोन नंबर ट्रेसिंग के लिए दिए गए हैं. मरकज़ से दो हजार लोग निकले उनके नंबर पुलिस को देंगे ताकि यह पता चले कि क्या वे आसपास तो नहीं घूम रहे. जमात में शामिल होने वालों के खिलाफ FIR दिल्ली की मरकज में शामिल होने वाले 150 लोगों के खिलाफ महाराष्ट्र में FIR दर्ज की गई है. BMC की शिकायत पर ये FIR दर्ज की गई है. FIR में धारा 188, 271 और 269 के तहत मामले दर्ज किए गए हैं. ये FIR मुंबई के आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है. यूपी के शहरों को सेनेटाइज करेंगी फायर बिग्रेड की गाड़ियां उत्तर प्रदेश में शहरों को सेनेटाइज़ करने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगाई जा रही हैं. 90 गाड़ियों को इस काम में लगाया जाएगा. इसमें से 56 गाड़ियों का जत्था कल सुबह 10 बजे निकलेगा. इसको मुख्यमंत्री रवाना करेंगे. ये फायर ब्रिगेड की गाड़ियां शहरों में सेनेटाइज़ करने के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट का छड़िकाव करेंगी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 24 मेडिकल कॉलेजों का उपयोग किया जा रहा है और 10 में परीक्षण प्रयोगशालाएं हैं और सभी अस्पतालों को अपडेट किया जा रहा है. 14 कॉलेज जहां परीक्षण सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं, वहां जल्द ही हमारे पास परीक्षण सुविधाएं भी होंगी. मातोश्री के पास चायवाला कोरोना संक्रमित, इलाका सील महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के आसपास एक चायवाला कोरोना का मरीज पाया गया है, जिसके बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. यहां जो सुरक्षाकर्मी मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए लगाए गए थे उन्हें भी क्वारंटीन के लिए भेजा गया है और इस कोरोना पॉजिटिव चायवाले की इमारत के लोगो को भी भेजा गया है. 150 से ज्यादा लोगो को क्वारंटीन में भेजे गए हैं. कलानगर के इस पूरे इलाके को सेनेटाइज किया गया है. महाराष्ट्र में लॉक डाउन का उल्लंघन करने के मामले में सोमवार को 46 लोगों के खिलाफ 12 FIR दर्ज की गई हैं. साथ ही 38 वाहनों को सीज किया गया और 826 वाहनों का चालान काटा गया. इन सब से वसूले गए जुर्माने से 3 लाख, 6 हजार 200 रुपए इकट्ठे हुए हैं. - ANI (@ANI) April 7, 2020 भोपाल में कोरोनावायरस से संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए हैं. इनमें पांच लोग स्वास्थ्य विभाग के और 7 पुलिसकर्मी शामिल हैं. भोपाल में अब तक कोरोनावायरस से संक्रमण के 74 मामले दर्ज हो चुके हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में कोरनावायरस को लेकर मंत्रियों के समूह की बैठक हो रही है. गृह मंत्री अमित शाह भी इस बैठक में मौजूद हैं. - ANI (@ANI) April 7, 2020 दमकल विभाग की एक गाड़ी निजामुद्दीन इलाके को सेनेटाइज करने के लिए पहुंच गई है. वहीं क्राइम ब्रांच की भी एक टीम निजामुद्दीन मरकज पहुंची है. अब तक इंदौर जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 151 हो गई है. यहां अब तक 13 लोगों की कोरोनावायरस के कारण मौत हुई हैं. 30 और नए लोगों में कोरोना के लक्षण की आशंका दिख रही है. प्रशासन ने 400 और लोगों का सर्वे भी किया है. स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल एप और रियल डाटा के जरिए अलग-अलग इलाके में सर्वे किया जा रहा. तबलीगी जमात से लौटने वाले 16 लोग मेवात में कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं. मेवात में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या अब 30 हो गई है. महाराष्ट्र में आज कोरोनावायरस से संक्रमण के 23 नए मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र के संगली से 1, पिंपरी-चिंचवाड से 4, अहमदनगर से 3, बुल्धाना से 2, बीएमसी से 10, थाणें से एक और नागपुर से 2 मामले आज सामने आए. राज्य में कुल पॉजिटिव केस की संख्या अब 891 हो गई है. - ANI (@ANI) April 7, 2020 उत्तर प्रदेश में अब जिले स्तर पर भी 11 टीमें तैयार होंगी. मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में हर जिले में 11 टीमें बनेंगी. राज्य स्तर पर सीएम योगी ने बनाई है 11 समितियां, अब सभी जिला अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं की 11 टीमें बनाएं. ये समितियां हर दिन शासन को रिपोर्ट सौपेंगी. आंध्र प्रदेश के गुंटूर में कोरोनावायरस के संक्रमण का एक और मामला सामने आया है, इसी के साथ राज्य में कुल मालमों की संख्या 304 हो गई है. - ANI (@ANI) April 7, 2020 यूपी-लखनऊ:-अब संदिग्धों के 2 नहीं 4 नमूने लिए जाएंगे, कोरोना मरीजों के इलाज में लापरवाही नहीं, नई गाइडलाइन के तहत 4 जांच का फैसला. लखनऊ:-हर मोहल्ले में कोरोना वॉरियर्स बनाएगी पुलिस, आज से से शुरू होगी वॉरियर्स बनाने की पहल, कोरोना वायरस से लोगों को जागरुक करेंगे. मुंबई के धारावी से कोरोना पॉजिटिव के 2 और नए मामले सामने आए हैं. एक ही परिवार के पिता और बेटे का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकला है. इससे पहले इन्हीं के परिवार की एक महिला कोरोना ग्रसित पाई गई थी. घटना धारावी के बालिगा नगर की है. अब तक धारावी में कोरोना के कुल 7 मामले हो गए हैं. दिल्ली में तबलीगी जमात कार्यक्रम में भाग लेने वाले 2लोगों के खिलाफ FIR दर्ज़ की गई है. - ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2020 राजस्थान में आज 24नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. - ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2020 दिल्ली सरकार अगले कुछ दिनों में 1लाख से अधिक टेस्ट करेगी. रैंडम टेस्टिंग हॉटस्पॉट में की जाएगी. बड़ी संख्या में क्वारंटाइन सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं. दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र आज दोपहर 1बजे 5 प्वाइंट योजना के बारे में जानकारी देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, आज WorldHealthDay पर, हम न केवल एक-दूसरे के अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रार्थना करते हैं, बल्कि उन सभी डॉक्टरों, नर्सों, चिकित्सा कर्मचारियों और स्वास्थ्य सेवा कर्मियों के प्रति हमारी कृतज्ञता की पुष्टि करते हैं, जो COVID-19 खतरे के खिलाफ लड़ाई का बहादुरी से नेतृत्व कर रहे हैं. - Narendra Modi (@narendramodi) April 7, 2020 अगरतला, त्रिपुरा के एक सिलाई स्किल डेवलपमेंट सेंटर ने मास्क में आ रही कमी को देखते हुए मास्क प्रोडक्शन यूनिट शुरु की. - ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2020 कनाडा में कोरोनो वायरस से मौत के 52 नए मामले सामने आए हैं. यहां मौत का आंकड़ा बढ़कर 359 हो गया है. अमेरिका में 24 घंटे में कोरोना वायरस से 1,150 मौतें दर्ज की गई हैं: जॉन्स हॉपकिन्स ट्रैकर चीन ने की रिपोर्ट में पहली बार कोरोनो वायरस से कोई नई मौत नहीं हुई है. वुहान के ब्लड बैंक में भारी कमी के चलते स्थानीय सरकार नागरिकों से ब्लड डोनेट करने की मांग की है. यहां अस्पतालों को प्रति दिन 200,000 मिलीलीटर ब्लड की जरूरत होती है. देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच दिल्ली की चौधरी हीरा सिंह थोक सब्जी मंडी आजादपुर में भीड़ जमा हुई. - ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2020 एक चाय बेचने वाले के कोरोना संक्रमित होने के अंदेशे पर उसकी इमारत में रहने वाले 4व्यक्तियों को क्वारंटाइन किया गया है. - ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- AFP news agency (@AFP) April 7, 2020
टेस्ट किट लाने के लिए INS ने भेजा विमान

दिल्ली सरकार का पांच सूत्री प्लान
जमात में शामिल होने वालों के खिलाफ FIR
यूपी के शहरों को सेनेटाइज करेंगी फायर बिग्रेड की गाड़ियां
मातोश्री के पास चायवाला कोरोना संक्रमित, इलाका सील

- ANI (@ANI) April 7, 2020
- ANI (@ANI) April 7, 2020 दमकल विभाग की एक गाड़ी निजामुद्दीन इलाके को सेनेटाइज करने के लिए पहुंच गई है. वहीं क्राइम ब्रांच की भी एक टीम निजामुद्दीन मरकज पहुंची है. अब तक इंदौर जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 151 हो गई है. यहां अब तक 13 लोगों की कोरोनावायरस के कारण मौत हुई हैं. 30 और नए लोगों में कोरोना के लक्षण की आशंका दिख रही है. प्रशासन ने 400 और लोगों का सर्वे भी किया है. स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल एप और रियल डाटा के जरिए अलग-अलग इलाके में सर्वे किया जा रहा. तबलीगी जमात से लौटने वाले 16 लोग मेवात में कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं. मेवात में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या अब 30 हो गई है. महाराष्ट्र में आज कोरोनावायरस से संक्रमण के 23 नए मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र के संगली से 1, पिंपरी-चिंचवाड से 4, अहमदनगर से 3, बुल्धाना से 2, बीएमसी से 10, थाणें से एक और नागपुर से 2 मामले आज सामने आए. राज्य में कुल पॉजिटिव केस की संख्या अब 891 हो गई है. - ANI (@ANI) April 7, 2020 उत्तर प्रदेश में अब जिले स्तर पर भी 11 टीमें तैयार होंगी. मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में हर जिले में 11 टीमें बनेंगी. राज्य स्तर पर सीएम योगी ने बनाई है 11 समितियां, अब सभी जिला अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं की 11 टीमें बनाएं. ये समितियां हर दिन शासन को रिपोर्ट सौपेंगी. आंध्र प्रदेश के गुंटूर में कोरोनावायरस के संक्रमण का एक और मामला सामने आया है, इसी के साथ राज्य में कुल मालमों की संख्या 304 हो गई है. - ANI (@ANI) April 7, 2020 यूपी-लखनऊ:-अब संदिग्धों के 2 नहीं 4 नमूने लिए जाएंगे, कोरोना मरीजों के इलाज में लापरवाही नहीं, नई गाइडलाइन के तहत 4 जांच का फैसला. लखनऊ:-हर मोहल्ले में कोरोना वॉरियर्स बनाएगी पुलिस, आज से से शुरू होगी वॉरियर्स बनाने की पहल, कोरोना वायरस से लोगों को जागरुक करेंगे. मुंबई के धारावी से कोरोना पॉजिटिव के 2 और नए मामले सामने आए हैं. एक ही परिवार के पिता और बेटे का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकला है. इससे पहले इन्हीं के परिवार की एक महिला कोरोना ग्रसित पाई गई थी. घटना धारावी के बालिगा नगर की है. अब तक धारावी में कोरोना के कुल 7 मामले हो गए हैं. दिल्ली में तबलीगी जमात कार्यक्रम में भाग लेने वाले 2लोगों के खिलाफ FIR दर्ज़ की गई है. - ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2020 राजस्थान में आज 24नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. - ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2020 दिल्ली सरकार अगले कुछ दिनों में 1लाख से अधिक टेस्ट करेगी. रैंडम टेस्टिंग हॉटस्पॉट में की जाएगी. बड़ी संख्या में क्वारंटाइन सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं. दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र आज दोपहर 1बजे 5 प्वाइंट योजना के बारे में जानकारी देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, आज WorldHealthDay पर, हम न केवल एक-दूसरे के अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रार्थना करते हैं, बल्कि उन सभी डॉक्टरों, नर्सों, चिकित्सा कर्मचारियों और स्वास्थ्य सेवा कर्मियों के प्रति हमारी कृतज्ञता की पुष्टि करते हैं, जो COVID-19 खतरे के खिलाफ लड़ाई का बहादुरी से नेतृत्व कर रहे हैं. - Narendra Modi (@narendramodi) April 7, 2020 अगरतला, त्रिपुरा के एक सिलाई स्किल डेवलपमेंट सेंटर ने मास्क में आ रही कमी को देखते हुए मास्क प्रोडक्शन यूनिट शुरु की. - ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2020 कनाडा में कोरोनो वायरस से मौत के 52 नए मामले सामने आए हैं. यहां मौत का आंकड़ा बढ़कर 359 हो गया है. अमेरिका में 24 घंटे में कोरोना वायरस से 1,150 मौतें दर्ज की गई हैं: जॉन्स हॉपकिन्स ट्रैकर चीन ने की रिपोर्ट में पहली बार कोरोनो वायरस से कोई नई मौत नहीं हुई है. वुहान के ब्लड बैंक में भारी कमी के चलते स्थानीय सरकार नागरिकों से ब्लड डोनेट करने की मांग की है. यहां अस्पतालों को प्रति दिन 200,000 मिलीलीटर ब्लड की जरूरत होती है. देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच दिल्ली की चौधरी हीरा सिंह थोक सब्जी मंडी आजादपुर में भीड़ जमा हुई. - ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2020 एक चाय बेचने वाले के कोरोना संक्रमित होने के अंदेशे पर उसकी इमारत में रहने वाले 4व्यक्तियों को क्वारंटाइन किया गया है. - ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 7, 2020
- ANI (@ANI) April 7, 2020 उत्तर प्रदेश में अब जिले स्तर पर भी 11 टीमें तैयार होंगी. मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में हर जिले में 11 टीमें बनेंगी. राज्य स्तर पर सीएम योगी ने बनाई है 11 समितियां, अब सभी जिला अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं की 11 टीमें बनाएं. ये समितियां हर दिन शासन को रिपोर्ट सौपेंगी. आंध्र प्रदेश के गुंटूर में कोरोनावायरस के संक्रमण का एक और मामला सामने आया है, इसी के साथ राज्य में कुल मालमों की संख्या 304 हो गई है. - ANI (@ANI) April 7, 2020 यूपी-लखनऊ:-अब संदिग्धों के 2 नहीं 4 नमूने लिए जाएंगे, कोरोना मरीजों के इलाज में लापरवाही नहीं, नई गाइडलाइन के तहत 4 जांच का फैसला. लखनऊ:-हर मोहल्ले में कोरोना वॉरियर्स बनाएगी पुलिस, आज से से शुरू होगी वॉरियर्स बनाने की पहल, कोरोना वायरस से लोगों को जागरुक करेंगे. मुंबई के धारावी से कोरोना पॉजिटिव के 2 और नए मामले सामने आए हैं. एक ही परिवार के पिता और बेटे का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकला है. इससे पहले इन्हीं के परिवार की एक महिला कोरोना ग्रसित पाई गई थी. घटना धारावी के बालिगा नगर की है. अब तक धारावी में कोरोना के कुल 7 मामले हो गए हैं. दिल्ली में तबलीगी जमात कार्यक्रम में भाग लेने वाले 2लोगों के खिलाफ FIR दर्ज़ की गई है. - ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2020 राजस्थान में आज 24नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. - ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2020 दिल्ली सरकार अगले कुछ दिनों में 1लाख से अधिक टेस्ट करेगी. रैंडम टेस्टिंग हॉटस्पॉट में की जाएगी. बड़ी संख्या में क्वारंटाइन सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं. दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र आज दोपहर 1बजे 5 प्वाइंट योजना के बारे में जानकारी देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, आज WorldHealthDay पर, हम न केवल एक-दूसरे के अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रार्थना करते हैं, बल्कि उन सभी डॉक्टरों, नर्सों, चिकित्सा कर्मचारियों और स्वास्थ्य सेवा कर्मियों के प्रति हमारी कृतज्ञता की पुष्टि करते हैं, जो COVID-19 खतरे के खिलाफ लड़ाई का बहादुरी से नेतृत्व कर रहे हैं. - Narendra Modi (@narendramodi) April 7, 2020 अगरतला, त्रिपुरा के एक सिलाई स्किल डेवलपमेंट सेंटर ने मास्क में आ रही कमी को देखते हुए मास्क प्रोडक्शन यूनिट शुरु की. - ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2020 कनाडा में कोरोनो वायरस से मौत के 52 नए मामले सामने आए हैं. यहां मौत का आंकड़ा बढ़कर 359 हो गया है. अमेरिका में 24 घंटे में कोरोना वायरस से 1,150 मौतें दर्ज की गई हैं: जॉन्स हॉपकिन्स ट्रैकर चीन ने की रिपोर्ट में पहली बार कोरोनो वायरस से कोई नई मौत नहीं हुई है. वुहान के ब्लड बैंक में भारी कमी के चलते स्थानीय सरकार नागरिकों से ब्लड डोनेट करने की मांग की है. यहां अस्पतालों को प्रति दिन 200,000 मिलीलीटर ब्लड की जरूरत होती है. देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच दिल्ली की चौधरी हीरा सिंह थोक सब्जी मंडी आजादपुर में भीड़ जमा हुई. - ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2020 एक चाय बेचने वाले के कोरोना संक्रमित होने के अंदेशे पर उसकी इमारत में रहने वाले 4व्यक्तियों को क्वारंटाइन किया गया है. - ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 7, 2020
- ANI (@ANI) April 7, 2020 यूपी-लखनऊ:-अब संदिग्धों के 2 नहीं 4 नमूने लिए जाएंगे, कोरोना मरीजों के इलाज में लापरवाही नहीं, नई गाइडलाइन के तहत 4 जांच का फैसला. लखनऊ:-हर मोहल्ले में कोरोना वॉरियर्स बनाएगी पुलिस, आज से से शुरू होगी वॉरियर्स बनाने की पहल, कोरोना वायरस से लोगों को जागरुक करेंगे. मुंबई के धारावी से कोरोना पॉजिटिव के 2 और नए मामले सामने आए हैं. एक ही परिवार के पिता और बेटे का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकला है. इससे पहले इन्हीं के परिवार की एक महिला कोरोना ग्रसित पाई गई थी. घटना धारावी के बालिगा नगर की है. अब तक धारावी में कोरोना के कुल 7 मामले हो गए हैं. दिल्ली में तबलीगी जमात कार्यक्रम में भाग लेने वाले 2लोगों के खिलाफ FIR दर्ज़ की गई है. - ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2020 राजस्थान में आज 24नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. - ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2020 दिल्ली सरकार अगले कुछ दिनों में 1लाख से अधिक टेस्ट करेगी. रैंडम टेस्टिंग हॉटस्पॉट में की जाएगी. बड़ी संख्या में क्वारंटाइन सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं. दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र आज दोपहर 1बजे 5 प्वाइंट योजना के बारे में जानकारी देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, आज WorldHealthDay पर, हम न केवल एक-दूसरे के अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रार्थना करते हैं, बल्कि उन सभी डॉक्टरों, नर्सों, चिकित्सा कर्मचारियों और स्वास्थ्य सेवा कर्मियों के प्रति हमारी कृतज्ञता की पुष्टि करते हैं, जो COVID-19 खतरे के खिलाफ लड़ाई का बहादुरी से नेतृत्व कर रहे हैं. - Narendra Modi (@narendramodi) April 7, 2020 अगरतला, त्रिपुरा के एक सिलाई स्किल डेवलपमेंट सेंटर ने मास्क में आ रही कमी को देखते हुए मास्क प्रोडक्शन यूनिट शुरु की. - ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2020 कनाडा में कोरोनो वायरस से मौत के 52 नए मामले सामने आए हैं. यहां मौत का आंकड़ा बढ़कर 359 हो गया है. अमेरिका में 24 घंटे में कोरोना वायरस से 1,150 मौतें दर्ज की गई हैं: जॉन्स हॉपकिन्स ट्रैकर चीन ने की रिपोर्ट में पहली बार कोरोनो वायरस से कोई नई मौत नहीं हुई है. वुहान के ब्लड बैंक में भारी कमी के चलते स्थानीय सरकार नागरिकों से ब्लड डोनेट करने की मांग की है. यहां अस्पतालों को प्रति दिन 200,000 मिलीलीटर ब्लड की जरूरत होती है. देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच दिल्ली की चौधरी हीरा सिंह थोक सब्जी मंडी आजादपुर में भीड़ जमा हुई. - ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2020 एक चाय बेचने वाले के कोरोना संक्रमित होने के अंदेशे पर उसकी इमारत में रहने वाले 4व्यक्तियों को क्वारंटाइन किया गया है. - ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 7, 2020

- ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2020

- ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2020

- Narendra Modi (@narendramodi) April 7, 2020

- ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2020

- ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2020

- ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2020

अन्य समाचार