World Health Day 2020 : कोरोना महामारी के बीच WHO ने दिया 'नर्सों और मिडवाइफ की सहायता' का संदेश, जानें क्यों मनाया जाता है यह दिन, महत्व और इतिहास

पूरी दुनिया आज कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रही है। वहीं, इस महामारी से लड़ने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) भी संक्रमण से बचने के तरीको और इससे जुड़ी कई खबरें ट्वीट के माध्यम से लोगों तक पहुंचाता रहता है। आज क दिन डब्ल्यूएचओ के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि आज के दिन विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना हुई थी। आइए, जानते हैं इससे जुड़ी कुछ खास बातें-

61 देशों के हस्ताक्षर के साथ हुई थी स्थापना विश्व स्वास्थ्य संगठन या डब्ल्यूएचओ की स्थापना 7 अप्रैल 1948 को हुई थी। इसका मुख्यालय स्विट्जरलैंड के जिनीवा शहर में है। डब्ल्यूएचओ की स्थापना के समय इसके संविधान पर 61 देशों ने हस्ताक्षर किए थे। विश्व स्वास्थ्य संगठन विश्व के देशों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए आपसी सहयोग एवं मानक विकसित करने का दायित्व निभाती है। दुनिया के 194 देश विश्व स्वास्थ्य संगठन के सदस्य तथा दो संबद्ध सदस्य हैं। संयुक्त राष्ट्र संघ की इस अनुषांगिक इकाई का मुख्यालय स्विटजरलैंड के जेनेवा शहर में है। इस दिन को दुनिया भर में अन्तरराष्ट्रीय स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जाता है।
It’s #WorldHealthDay! Today, we celebrate the work of nurses & midwives by showing our appreciation for their bravery, courage & resolve in the global #COVID19 response. Tell us who your favourite nurse or midwife is . #SupportNursesAndMidwives ➡️ https://t.co/ZFkbyJFmG0 pic.twitter.com/02Skex6uW8
क्या है इस साल की थीम डब्ल्यूएचओ यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्थापना दिवस को हर साल विश्व स्वास्थ्य दिवस के तौर पर मनाया जाता है। हर साल विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीम अलग-अलग होती है। इस साल यानी 2020 के लिए विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीम 'नर्सों और मिडवाइफ की सहायता करें' है। इस थीम के माध्मय से नर्सों और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की अहम भूमिका को सराहा गया है।
क्या है कार्य अपनी स्थापना के बाद से डब्ल्यूएचओ ने स्मॉल पॉक्स बिमारी को खत्म करने में बड़ी भूमिका निभाई है। फिलहाल डब्ल्यूएचओ एड्स, इबोला और टीबी जैसी खतरनाक बिमारियों की रोकथाम पर काम कर रहा है। डब्ल्यूएचओ वर्ल्ड हेल्थ रिपोर्ट के लिए जिम्मेदार होता है जिसमें पूरी दुनिया से जुड़ी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का एक सर्वे होता है। आइए इस मौके पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के कुछ अहम कामों को जान लें।
For Hindustan : हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com

अन्य समाचार