प्रधानमंत्री मोदी को सोनिया गांधी के 5 सुझाव : नए संसद भवन का प्रोजेक्ट और विदेश यात्राएं स्थगित हों

जयपुर, इंडियन नेशनल कांग्रेस की अध्यक्ष सोनियां गांधी ने कोरोना से जारी जंग में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर कुछ अहम सुझाव दिए हैं. पत्र की शुरूआत में सोनिया गांधी ने सभी सांसदों के वेतन से 30 प्रतिशत कटौती के निर्णय का समर्थन किया और अपने सुझाव दिए. यह पत्र सोनियां गांधी ने इंडियन नेशनल कांग्रेस की अधिकृत (ब्लू टिक) फेसबुक पेज पर भी पोस्ट किया है.

पत्र में सोनिया गांधी ने सेंट्रल विस्टा व्यूटिफिकेशन एवं कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट को दो साल के लिए रोकने और इसके 2 हजार करोड़ रूपए कोरोना से जंग में उपयोग लेने, देश हित की अति-आवश्यक विदेश यात्राओं के अलावा प्रधानमंत्री और मंत्रियों की विदेश यात्राओं को स्थगित करने और पीएम केयर फंड की समस्त राशि को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत फंड (पीएम-एनआरएफ) में ट्रांसफर करने जैसे अहम सुझाव दिए हैं.
पढ़िए सोनिया गांधी के अहम सुझाव :

अन्य समाचार