इस बॉलीवुड एक्टर का पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव

रॉक ऑन, रॉक ऑन 2, टाइपराइटर, आवारापन और शादी के साइड इफेक्ट्स जैसी फिल्मों में काम कर चुके बॉलीवुड एक्टर पूरब कोहली ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट से फैंस के बीच खलबली मचा दी है. पूरब कोहली ने खुलासा किया है कि वो कोरोना वायरस पॉजिटिव थे. इतना ही नहीं उनके साथ-साथ उनके परिवार को भी कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया था.

पूरब कोहली ने एक लंबे इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने फैंस से ये बात शेयर की है. पूरब कोहली ने बताया कि उनके जनरल फिजिशयन ने उन्हें बताया कि वो और उनका परिवार कोरोना वायरस से संक्रमित है. उनका कहना है कि उनके परिवार में आम फ्लू जैसे ही लक्षण थे लेकिन उनके जनरल फिजिशिपयन ने कहा कि वो लोग कोरोना से पीड़ित हो गए हैं.
पूरब कोहली ने पोस्ट में लिखा, 'हमें सिर्फ फ्लू था और थोड़े लक्षण थे. हमारे डॉक्टर ने कहा कि हम कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. ये बहुत हद तक आम फ्लू जैसा ही है, जिसमें काफी खांसी होती है और सांस लेने में दिक्कत सी महसूस होती है.'
पूरब के साथ उनके परिवार को भी कोरोना ने अपनी चपेट में लिया था. उन्होंने बताया, 'इनाया (पूरब कोहली की बेटी) को सबसे पहले हुआ और बेहद हल्का था. दो दिनों तक खांसी थी और जुकाम भी. फिर लूसी (पूरब कोहली की पत्नी) को सीने में ज्यादा तकलीफ हुई, जैसा सब लोग बातें कर रहे हैं, खांसी के लक्षण दिखे. फिर मुझे हुआ. पहले मुझे एक दिन के लिए बहुत तेज़ सर्दी ज़ुकाम ने घेरा. फिर वो ठीक हुआ तो तीन दिनों तक खांसी ने परेशान किया. हममें से तीन को बेहद हल्का 100 से 101 बुखार हुआ और थकावट हुई. ओसियन को आखिर में हुआ और उसे तीन रातों तक 104 बुखार रहा. नाक भी बहती रही और हल्की खांसी भी थी. पांचवें दिन उसका बुखार उतर गया.'
उन्होंने आगे कहा, 'हम अपने डॉक्टर से लगातार फोन के ज़रिए जुड़े रहे. जाहिर है लंदन में ये सब को हो रहा है और ये यहां बड़े पैमाने पर हो रहा है. हम कुछ लोगों को जानते हैं जिन्हें ये हुआ है.'
फिलहाल पूरब कोहली और उनका परिवार ठीक हो रहा है. अपने सेल्फ आइसोलेशन के बारे में बताते हुए पूरब ने कहा, 'हम दिन में नमक पानी से करीब चार से पांच बार गरारा कर रहे थे. अदरक, हल्दी और शहद का मिश्रण वाकई गले के लिए सुकून देने वाला था. साथ ही गर्म पानी के बॉटल को सीने पर रखने से वाकई सीने में होने वाले कफ और दर्द से राहत मिलती थी. जबकि गर्म पानी से नहाने से बुखार वाली फिलिंग से उबरने में मदद मिलती थी. इन सबके बाद सबसे ज्यादा ध्यान हमने आराम का रखा. हालांकि करीब 2 दो सप्ताह बाद भी हमें ऐसा महसूस हो रहा है कि हम लोगों का शरीर अभी रीकवर ही कर रहा है.'
पूरब ने कहा, 'आपके साथ सिर्फ इसलिए शेयर किया ताकि ये बताकर आपके डर को कम कर सकूं कि किसी को ये हुआ है और वो ठीक है. पिछले हफ्ते बुधवार को हम सेल्फ क्वारंटीन से बाहर आए और अब हमें संक्रमण नहीं है.'
साथ ही पूरब कोहली ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें ऐसा कुछ होता है तो डॉक्टर की सलाह ज़रूर लें. उन्होंने लोगों से घरों में ही रहने की गुज़ारिश की

अन्य समाचार