चौरमा गांव में मारपीट में तीन लोग जख्मी

संसू, नारदीगंज : थाना क्षेत्र के चौरमा गांव में दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई। जिसमें एक पक्ष के तीन लोग जख्मी हो गये। जख्मी रविन्द्र प्रसाद,चंदन कुमार,मंटू कुमार को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,नारदीगंज में दाखिल कराया गया है। घटना के बावत दोनों पक्षों की ओर से थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया दोनों पक्षों के आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। घटना 5 अप्रैल की शाम की है। एक पक्ष के रविन्द्र यादव का कहना है कि मेरा घर इसी थाना क्षेत्र के बरियो गांव में है। इस गांव में भी हमारी जमीन है। गांव के लोग मुझे यहां से भगाना चाहते है। मेरे खेत मे लगे गेहूं कह फसल में उनलोग अपना मवेशी को घुसा देते हैं। विरोध करने पर मारपीट किया है। इस घटना में दिनेश यादव,अखिलेश यादव,नीतीश कुमार,उमेश कुमार,मिथिलेश कुमार,मंटू कुमार को आरोपित किया गया है। वहीं दूसरे पक्ष के दिनेश प्रसाद का आरोप है कि मेरे खेत में लगे गेहूं का फसल को जबरन काट रहा था,जिसका विरोध करने पर मारपीट किया गया है। उन्होंने रवि यादव,धर्मेन्द्र यादव,पिटू यादव,मोती यादव,चंदन यादव,मंटू यादव,नीतीश कुमार को आरोपित किया है।

रामे गांव में दो पक्षों के बीच झड़प में तीन लोग जख्मी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार