कहीं स्वेच्छा से तो कहीं सख्ती से लॉकडाउन का अनुपालन

जहानाबाद। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर संचालित लॉकडाउन के अनुपालन में कई लोग स्वेच्छा से जुटे हैं तो कई स्थानों पर इसे लेकर पुलिस प्रशासन को सख्ती बरतनी पड़ रही है। अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने वाले लोगों से जुर्माने तक वसूली जा रही है। हालांकि धीरे धीरे लोगों में खुद लॉकडाउन के अनुपालन करने की सोच विकसित हो रही है। प्रशासन भीड़ को तितर-वितर करने को लेकर कई कोषांग का भी गठन कर चुका है। ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से लोगों को जागरुक तो किया ही जा रहा है पुलिस प्रशासन की नजर वाहन चालकों पर टिकी है। चार पहिए वाहनों पर बैठे लोगों को क्रास वाइज का ध्यान रखा जा रहा था वहीं मोटरसाइकिल पर एक से ज्यादा की अनुमति नहीं दी जा रही थी। यदि मोटरसाइकिल पर कोई अनजाने में किसी को अपनी वाहन पर बैठाकर इधर-उधर ले जाते पकड़े जा रहे थे उन्हें दंडित जरुर किया जा रहा था। इसके साथ ही वहीं से उनलोगों को अपने घर की ओर लौटा दिया जा रहा था। जिले के वरीय पदाधिकारी भीड़ भाड़ वाले इलाके में भ्रमण करते दिखे। जिस जगह अधिक लोगों की भीड़ दिख रही है वहां किसी दंडाधिकरी के साथ पुलिस कर्मी की तैनाती कर दी जा रही है। तैनात अधिकारियों को समझाने बुझाने के उपरांत आम आवाम स्वयं जागरुक हो जा रहे हैं। घर से बाहर निकलने वाले लोगों में एक दूसरे के संपर्क में आने से बच रहे हैं। हालांकि जिलेवासी इस वायरस से बचने को लेकर घर में ही रहना मुनासिब समझ रहे हैं। बिना जरुरी कार्य के घर से बाहर निकलना नहीं चाह रहे हैं। पुलिस के जवान अपने निर्धारित जगह पर ससमय ड्यूटी पर तैनात हो जा रहे हैं। गश्ती दल के लोग सड़क से लेकर विभिन्न गली मोहल्ले में भ्रमण कर लोगों को घर में रहने की अपील कर रहे हैं। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभात भूषण श्रीवास्तव ने अरवल मोड़ पर लोगों को लॉकडाउन का पाठ पढ़ाया उनके साथ मौजूद पुलिस कर्मियों ने अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने वाले लोगों से कड़ाई से पूछताछ की तथा आगे से ऐसा नहीं करने की नसीहत दी। लॉकडाउन के अनुपालन को लेकर ग्रामीणों इलाकों में भी लोग सजग हैं। गांव को शहर से जोड़ने वाली सड़कों पर वाहन नहीं चल रही है। गांव के प्रभूत्व जन ग्रामीणों के बीच इस संदेश का भी प्रचार प्रसार कर रहे हैं कि घर से बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं है। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के सभी सीमा पर विशेष चौकसी बरती जा रही है।

नहीं मिला वाहन तो ठेले से पिता को पहुंचाया अस्पताल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार