राशन बांटते समय शारीरिक दूरी का रखें ख्याल : बीडीओ

नालंदा : राशन बांटते समय शारीरिक दूरी का ख्याल रखें। यह बात बीडीओ राहुल कुमार ने प्रखंड मुख्यालय के जीविका भवन में मंगलवार को डीलरों के साथ बैठक में कही। राशनकार्ड धारियों के बीच खाद्यान्न वितरण में पारदर्शिता बरतने का निर्देश दिया। कहा कि हमारा देश और राज्य कोरोना जैसी विकट आपदा से जूझ रहा है जिससे हम सभी को आपसी सहमति और तालमेल बनाकर लोगों के बीच में कार्य करना अतिआवश्यक है। सरकार ने गरीब कल्याण योजना एवं गरीब परिवार को अंत्योदय योजना के अन्तर्गत अप्रैल माह में नियमित मूल्य सहित खाद्यान्न वितरण करने के साथ प्रत्येक लाभुक सदस्यों को पांच किलो अतिरिक्त चावल मुफ्त में देने का निर्णय किया है। आपदा के समय प्रत्येक लाभुक सदस्यों के बीच शांतिपूर्ण एवं सुगम तरीके से राशन बांटना हम सभी की जिम्मेवारी है। जो भी डीलर गड़बड़ी करेंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सीओ अमलेश कुमार, अपर प्रखंड विकास पदाधिकारी मृदुला कुमारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी हरेंद्र वर्मा, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी मुन्ना कुमार, थानाध्यक्ष अभय कुमार, कार्यपालक सहायक शैलेंद्र कुमार, चंद्रशेखर कुमार मौजूद थे।

लॉकडाउन में कृषि कार्य को बनाएं सुगम : डीएम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार