सरकारी लाभ से वंचित जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री वितरित

औरंगाबाद। कन्या विवाह विकास सोसाइटी योजना के तहत लॉकडाउन के दौरान प्रखंड के देवकुंड गांव में मंगलवार को चिन्हित कर गरीबों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया गया। फिजिकल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए 50 परिवारों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया गया। राशन सामग्री वितरण के मौके पर सचिव विकास माली व जिला प्रबंधक संतोष शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान वैसे परिवार जो मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का जीविकोपार्जन करते है जो सभी तरह सरकारी लाभ से वंचित है। ऐसे लोगों को इस विकट परिस्थिति में उनके स्वजनों की भूख मिटाने के लिए उन्हें राहत साम्रगी मुहैया कराई गई है। राशन सामग्री वितरण करने वालों में वरीय पदाधिकारी अर्जुन मालाकार, क्षेत्रीय प्रबंधक रमेश शर्मा, सर्वेयर दिनेश माली, प्रदुम्न राम मौजूद रहे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार