आईसोलेशन केंद्र में लोगों की हो रही है नियमित जांच

सहरसा। कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु सरकार के निर्देश के आलोक में जिले के सभी प्रखंडों में पंचायत स्तर पर कुल-125 आइसोलेशन केंद्र बनाये गये हैं। इन आइसोलेशन केन्द्रों पर अन्य देश/राज्य एवं अन्य जगहों से आए व्यक्तियों के स्वास्थ्य जांच के क्रम में क्वारंटाईन की आवश्यकता के मद्देनजर उन्हें रहने की व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी के निर्देश पर इन आइसोलेशन केन्द्रों पर बेड, साफ गद्दे चादर, बिजली, पानी एवं सामुदायिक किचन के माध्यम से उन्हें भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। उनके नियमित स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था की गई है। अबतक जिले के कुल 125 आइसोलेशन केंद्र में 1499 लोग आवासित हैं, जहां 1575 लोग नियमित भोजन कर रहे हैं।

जरूरतमंदों को उपलब्ध कराए जरूरी सामान यह भी पढ़ें
इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के बंजारा/ घुमंतू 38 परिवारों को 15 दिनों के लिए प्रति व्यक्ति 7.5 किलो चावल, 1.5 किलो दाल व एक किलो नमक उपलब्ध कराया गया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार