T20 WC में इस टीम से होगा भारत का पहला मुकाबला, इस दिग्गज की वापसी संभव, देखें संभावित 11

जैसा कि आप सभी को पता है कि इस साल आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप खेला जाने वाला है। इस साल अक्टूबर-नवंबर महीने में ऑस्ट्रेलिया में इस टी-20 वर्ल्डकप का आयोजन होगा।

कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में सभी खेल गतिविधियां रुकी हुई हैं। इस महामारी के कारण कई टूर्नामेंट या तो रद्द कर दिए हैं या फिर स्थगित कर दिए हैं। ऐसे में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होने वाले टी-20 विश्वकप पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं।
वही इस T20 वर्ल्ड कप 2020 में भारतीय टीम को अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है जो भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे खेला जाएगा। वही इस टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीमों का ऐलान होना अभी बाकी है।
दोस्तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि t20 विश्व कप 2020 में महेंद्र सिंह धोनी की वापसी हो सकती हैं महेंद्र सिंह धोनी काफी दिनों से टीम से बाहर चल रहे हैं। वह एक अच्छे विकेटकीपर और एक अच्छे कप्तान भी रह चुके हैं। भारतीय टीम को उनके अनुभव की बहुत ज्यादा आवश्यकता पड़ सकती है इस टी-20 विश्व कप में इसी कारण से महेंद्र सिंह धोनी की टीम में वापसी हो सकती हैं।
भारत की संभावित टीम
शिखर धवन, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, सुरेश रैना, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युज़वेंद्र चहल, दीपक चाहर और जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी
दक्षिण अफ्रीका की संभावित टीम
क्विंटन डी कॉक (कप्तान), तेंबा बावुमा, ब्युरोन हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, जेनमैन मलान, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्टजे, एंडिले फेहलुकवायो, कागिसो रबादा, तबरेज शम्सी, लूथो सिपामला, जान जान स्मट्स और काइल वेरीने।

अन्य समाचार