हनुमान जयंती 2020: हनुमान जयंती पर जप करे यह 3 चमत्कारी मंत्र, मिलेगा सुख समृद्धि के साथ भरपूर लाभ !!

आज हम आपको कुछ विशेष चौपाइयां बताएँगे जिनके जाप से आप हनुमान जी को खुश करके भरपूर लाभ हासिल कर सकेंगे, जानिए पूरी खबर ?

हनुमान जयंती आज है जिसमे पूजा करने का विशेष महत्व होगा इसलिए आप हनुमान चालीसा का पूजा-पाठ करके खुश करने की कोशिश करे जिससे आपका कल्याण हो सके।
हनुमान जी हमेशा शत्रु के विनाश के लिए जाने जाते हैं इसलिए आप पूजा पाठ करके दुश्मन से लड़ने की शक्ति ले सकते हैं जबकि आप साहस के साथ निडरता का भी गुण भी भक्ति से हासिल कर सकेंगे।
हनुमान जी की चमत्कारी चौपाइयां :-
* विद्यावान गुनी अति चातुर। रामकाज करिबे को आतुर।। इस चौपाई का जप करके आप किसी भी पढाई में सफलता हासिल कर सकते हैं जबकि धन का भी लाभ मिलेगा।
* नासै रोग हरै सब पीरा। जपत निरंतर हनुमत बीरा।। इस चौपाई का जप करने से पीड़ित इंसान के सारे दोष दुखो का निवारण होगा।
* भूत-पिशाच निकट नहीं आवे। महावीर जब नाम सुनावे।। इस पंक्ति का जाप करके आप किसी भी भय का सामना करने से नहीं डरेंगे जबकि किसी काम में निराशा हाथ नहीं लगेगी।

अन्य समाचार