हनुमान जयंती 2020: सबसे ताकतवर देवता हनुमान जी के जीवन की यह ज्ञानप्रद बाते जिंदगी में दिलाएगी अपार सफलता, होगा भरपूर कल्याण !!

सबसे ताकतवर योद्धा हनुमान जी के जीवन से आप बहुत सी बातो को अपने जीवन में उतारकर भरपूर सफलता पा सकते हैं, जानिए खबर ?

हनुमान जी को संकट दूर करने वाले देवता कहेंगे जो हमेशा भक्तो का बेड़ापार करके उनके जीवन में खुशियों की बहार लाते हैं, इनके जीवन से आप यह बाते सिख सकते हैं।
ज्ञानशील बाते :-
* हनुमान जी के जीवन से आप अच्छी लीडरशिप करने की प्रेरणा का ज्ञान ले सकेंगे क्योकि इन्होने राम सेतु पूल के लिए तुच्छ वानर सेना से काम करके मजबूत पूल बनाया।
* हनुमान के जीवन से आप 'संवाद कौशल' का हुनर सिख सकते हैं क्योकि इन्होने सीता से पहली बार मिलते ही खुद को राम दूत होने की बात पर भरोसा जताया।
* हनुमान स्थिति के अनुसार अपने रूप को परिवर्तित ( छोटा और विशालकाय ) में करते थे जिससे शिक्षा मिलेगी की आपको भी स्थिति के अनुसार ढलना चाहिए।
* आदमी को शंका को खत्म करके उसके समाधान के बारे में सोचना होगा क्योकि हनुमान ने भी लक्षमण के प्राण बचाने के लिए शंका में संजीवनी बूटी के लिए पुरे पहाड़ को उठा लिया था।
* हनुमान के जीवन से आप सिख ले सकेंगे की अगर लक्ष्य पर ठीके रहेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी।

अन्य समाचार