रोहित शर्मा ने किया खुलासा, टीम इंडिया में आने के बाद कौन था उनका पहला 'क्रश'

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने खुलासा किया है कि जब वह टीम इंडिया में आए तो उनका पहला क्रश बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह थे।

रोहित ने अपना डेब्यू 2007 में किया था और पहला टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे, जिसमें युवराज सिंह स्टार रहे थे।
संयोग से रोहित का टी20 डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ डरबन में उसी टी20 वर्ल्ड कप मैच से था, जिसमें युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर छह गेंदों पर छह छक्के जड़े थे, भारत ने इस टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान को हारते हुए खिताब जीता था।
मेरा पहला क्रश थे युवराज सिंह: रोहित शर्मा
आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप जीत के हीरो रहो युवराज सिंह के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान रोहित ने कहा, 'जब मैं टीम में आया तो मेरा क्रिकेट क्रश युवराज सिंह थे।'
वर्तमान भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'ये ऐसे था जैसे युवी पाजी का रोल मेरा रोल होगा, नंबर 5 या 6 पर बैटिंग करना और मैच खत्म करना। मैं हमेशा उनसे बात करना चाहता था और सीखना चाहता था।' रोहित ने ओपनर बनने से पहले मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में शुरुआत की थी।
युवराज सिंह के ये कहकर चुटकी लेने पर कि क्या उन्हें (रोहित) याद है कि उनकी मुलाकात कैसे हुई थी। रोहित ने हंसते हुए कहा कि बेहतर है कि वह उस बात को छोड़ ही दें।
रोहित ने उस घटना के बारे में बताते हुए कहा, 'मैं पहली बार टीम बस में था, मैं डरा हुआ था कि कहीं मैं लेट ना हो जाऊं, इसलिए मैं 30 मिनट पहले ही पहुंच गया। मैं युवी पा की सीट पर बैठा था, वह लॉबी से आ रहे थे और सनग्लास पहन रखा था। मैं उन्हें देखने के लिए रोमांचित था और जैसे ही आए स्वैग से स्वागत किया, 'तुम जानते हो ये सीट किसकी है?' इसके बाद से हमारे काफी अच्छे संबंध रहे, मैंने आपसे काफी सीखा है, हमने मस्ती की।'
युवराज ने कहा कि उन्हें पहले दिन से ही पता था कि उस समय के युवा खिलाड़ियों में रोहित सबसे परिवक्व खिलाड़ी बनेंगे।
युवराज ने कहा, 'जब तुम टीम में आए तो आप 20 साल के थे। मैंने आपको आगे बढ़ते हुए देखा और मैंने कहा था कि तुम युवा खिलाड़ियों में से सबसे परिवक्व बल्लेबाज बनोगे। और यही हुआ है। तुमने अपना खेल बहुत ऊपर किया है।'
इन दोनों स्टार खिलाड़ियों ने कोरोना वायरस महामारी के बारे में भी बात की, जिसकी वजह से दुनिया थम सी गई है। रोहित ने कहा, 'हमें जिम्मेदार बनने और सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करने की जरूरत है। हमें अपने भविष्य के लिए घर पर रहने की जरूरत है।'

अन्य समाचार