कोविड-19 के 22 दिन में एसएमएस मेडिकल कॉलेज ने की 1500% की बढ़ोतरी, प्रिंसिपल ने उन्नत कार्य के लिए एचओडी को दी बधाई

नेशनल दुनिया डेस्क

जैसे-जैसे कोविड-19 (Covid-19) की वैश्विक महामारी विकराल रूप धारण कर रही है, वैसे-वैसे अस्पतालों में डॉक्टरों और अन्य चिकित्सा कर्मियों के द्वारा भी बड़े पैमाने पर अथक प्रयास कर सुविधाओं को बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है।
कोविड-19 (Covid-19) के राजस्थान में प्रसार होने से लेकर अब तक करीब 348 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से 109 मरीज अकेले जयपुर के हैं। 16 मार्च 2020 से लेकर अब तक बीते 22 दिन में एसएमएस मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 (Covid-19) की जांच के मामले में 1500% का इजाफा किया है।
इस उपलब्धि को लेकर सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सुधीर भंडारी ने एसएमएस मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट के अध्यक्ष डॉक्टर नेता व्यास की प्रशंसा में पत्र लिखकर उनकी पूरी टीम को बधाई दी है।
सुधीर भंडारी ने अपने पत्र में लिखा है कि एसएमएस मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब में 100 टेस्ट प्रतिदिन हुआ करते थे, उनको 22 दिन में बढ़ाकर 1500 से 2000 कर दिया गया है। इसके लिए विभागाध्यक्ष के अलावा पूरी फैकल्टी, रिसर्च स्कॉलर, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य सहायक कर्मचारियों का बड़ा योगदान है।

अन्य समाचार