टी-20 के 10 सबसे खतरनाक बल्लेबाज जिनके सामने गेंदबाजी नहीं करना चाहता कोई भी गेंदबाज

जब से क्रिकेट में टी20 फ़ॉर्मेट आया है. उसके बाद से सभी टीमें आक्रामक खिलाड़ियों को मौका देने का प्रयास करती हुई नजर आती है. कुछ टीमों में हालाँकि कई आक्रामक बल्लेबाज की मौजूदगी होती है. लेकिन सभी टीमें अब कम से कम एक खतरनाक बल्लेबाज को जरुर रखती है. आज हम आपको उन टॉप 10 टी20 टीमों के एक सबसे खतरनाक बल्लेबाज के बारें में बताते हैं. इस लिस्ट में कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को जहाँ जगह नहीं मिल पायी तो कुछ चौकाने वाले नाम भी इस लिस्ट में आपको देखने को मिल सकते हैं. जिसमें दिग्गज खिलाड़ी भी है.

वेस्टइंडीज - आंद्रे रसेल
आंद्रे रसेल ने अब तक वेस्टइंडीज टीम के लिए इस फ़ॉर्मेट में 49 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 20 के औसत से 540 रन बनाये हैं. जबकि इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 151.26 का रहा है. जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर टी20 में अपनी टीम के लिए 47 रन ही रहा है. जो यकीन नहीं किया जाता है. रसेल ने अब तक 42 छक्के लगाये हैं.
अफगानिस्तान - मोहम्मद नबी
मोहम्मद नबी ने अब तक अफगानिस्तान के लिए 77 टी20 मैच में 21.95 के औसत से 1317 रन बनाये हैं. इस बीच उन्होंने 145.85 के औसत से रन बनाये हैं. नबी ने इस बीच 4 अर्द्धशतक भी लगाये हैं. जबकि 89 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी बनाये हैं. नबी ने 77 छक्के लगाये हैं.
ऑस्ट्रेलिया - डेविड वार्नर
डेविड वार्नर ने अब तक ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए 79 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 31.53 के औसत से 2207 रन बनाये हैं. इस बीच वार्नर ने एक शतक और 17 अर्द्धशतक भी लगाये हैं. इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 100 रन है. जबकि वार्नर का स्ट्राइक रेट 140.48 का है. वार्नर ने 89 छक्के लगाये हैं.
बांग्लादेश - लिटन दास
लिटन दास ने बांग्लादेश टीम के लिए 29 टी20 मैच ही खेले हैं. जिसमें उन्होंने 22.71 के औसत से 636 रन बनाये हैं. जिसमें लिटन दास ने 4 अर्द्धशतक भी लगाया है. जबकि इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 135.03 का रहा है. लिटन दास का सर्वश्रेष्ठ स्कोर इस बीच 61 रनों का रहा है. लिटन ने 25 छक्के लगाये हैं.
इंग्लैंड - जोस बटलर
जोस बटलर ने इंग्लैंड टीम के लिए 69 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 26.68 के औसत से 1334 रन बनाये हैं. जबकि इस बीच उन्होंने 8 अर्द्धशतक भी लागए हुए हैं. बटलर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर इस फ़ॉर्मेट में 73 रनों का है. जबकि वो 139.69 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं. बटलर ने 55 छक्के लगाये हैं.
भारत - रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के लिए अब तक 108 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें 32.24 के औसत से 2773 रन बनाये हैं. जबकि इस बीच रोहित शर्मा ने 4 शतक और 21 अर्द्धशतक भी लगाये हैं. जबकि उन्होंने 138.79 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं. जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 118 का है. हिटमैन नाम से भी मशहूर होने वाले रोहित शर्मा ने इस बीच 127 छक्के इस फ़ॉर्मेट में लगाये हैं.
न्यूजीलैंड - कॉलिन डी ग्रैंडहोम
कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने न्यूजीलैंड टीम के लिए अब तक 36 टी20 मैच में 17.96 के औसत से 485 रन बनाये हैं. जबकि इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 142.65 रनों का रहा है. इस बीच कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 3 अर्द्धशतक भी लगाया है. जबकि उनका इस फ़ॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 59 रन है. ग्रैंडहोम ने इस बीच 29 छक्के इस फ़ॉर्मेट में लगाये हैं.
पाकिस्तान - आसिफ अली
आसिफ अली ने पाकिस्तान टीम के लिए 25 टी20 मैच में 18.39 के औसत से 331 रन ही बनाये हैं. जबकि उन्होंने इस बीच 128.29 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं. हालाँकि वो अभी तक इस फ़ॉर्मेट में अर्द्धशतक नहीं लगा पायें हैं. जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 41 रनों का रहा है. आसिफ अली ने इस बीच 19 छक्के इस फ़ॉर्मेट में लगाये हैं.
श्रीलंका - कुशल परेरा
कुशल परेरा ने अब तक श्रीलंका टीम के लिए 46 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 28.11 के औसत से 1293 रन बनाये हैं. जबकि इस बीच कुशल परेरा ने 12 अर्द्धशतक भी लगाये हैं. जबकि इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 84 रनों का रहा है. उनका स्ट्राइक रेट 135.25 का रहा है. कुशल परेरा ने इस बीच 47 छक्के इस फ़ॉर्मेट में लगाये हैं.
साउथ अफ्रीका - क्विंटन डी कॉक
क्विंटन डी कॉक ने अब तक दक्षिण अफ्रीका के लिए 44 टी20 मैच में 31.44 के औसत से 1226 रन बनाये हैं. जबकि इस बीच क्विंटन डी कॉक ने 6 अर्द्धशतक भी लगाये हैं. जबकि इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 79 रनों का रहा है. उनका स्ट्राइक रेट 136.07 का रहा है. डी कॉक ने इस बीच 47 छक्के इस फ़ॉर्मेट में लगाये हैं.

अन्य समाचार