सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया निर्देश, निजी लैबों में कोरोना वायरस की होगी फ्री जांच

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश जारी किया है. एससी ने निर्देश देते हुए कहा है कि निजी लैबों' में कोरोना की जांच मुफ्त में होनी चाहिए.

कोर्ट ने आगे कहा कि वह इस संबंध में एक उचित आदेश पारित करेगा. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि सरकार इस मामले को देखेगी और जो भी इसमें अच्छा किया जा सकता है उसे विकसित करने की सरकार प्रयास करेगी.
var embedId = {jw:[],yt:[],dm:[]};function pauseVideos(vid){var players=Object.keys(embedId); players.forEach(function (key){var ids=embedId[key]; switch (key){case "jw": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){var player = jwplayer(id); if(player.getState() === "playing"){player.pause();}}}); break; case "yt": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){id.pauseVideo();}}); break;case "dm": ids.forEach(function (id){if (id !=vid && !id.paused){id.pause();}}); break;}});}var ytOnLoadFn=[];function onYouTubePlayerAPIReady(){ytOnLoadFn.forEach(function(name){window[name]();});}function onYTEmbedLoad(ytp){embedId.yt.push(ytp);ytp.addEventListener("onStateChange", function(event){if(event.data === YT.PlayerState.PLAYING)pauseVideos(ytp);});}function pause(){pauseVideos()}function ytm5R_ZrGHiME(){var p = new YT.Player("div_m5R-ZrGHiME", {height: document.getElementById("div_m5R-ZrGHiME").offsetWidth * (9/16),width: document.getElementById("div_m5R-ZrGHiME").offsetWidth,videoId: "m5R-ZrGHiME"}); onYTEmbedLoad(p)} ytOnLoadFn.push("ytm5R_ZrGHiME");
बता दें कि इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गयी है. जिसके अनुसार चुने गए प्राइवेट लैब में कोरोना की जांच फ्री में होगी. इस याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने यह सलाह केंद्र सरकार को दी है. बता दें कि चयनित लैब में कोरोना टेस्ट के लिए साढ़े 4 हजार रुपए लिया जा रहा है.

अन्य समाचार