हनुमान जयंती 2020: शाम को दीपक जलाकर हनुमान जी को करें प्रसन्न, करें सुंदरकांड का पाठ

हनुमान जयंती आज पूरे देश में मनाई जा रही है. हनुमान भक्तों के लिए यह दिन बहुत ही विशेष है. हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र शुक्ल की पूर्णिमा तिथि को भगवान हनुमान का जन्म हुआ था.

हनुमान जयंती मुहूर्त
पंचांग के अनुसार 7 अप्रैल को दोपहर 12 बजकर 1 मिनट पर पूर्णिमा तिथि का आरंभ हो चुका है. हनुमान जंयती आज है. पूर्णिमा की तिथि भी आज है. शाम को दीपक जलाकर हनुमान जी को प्रसन्न किया जाता है.
शाम की पूजा विधि
शाम को स्नान करने के बाद पूजा स्थान को जल में गंगाजल मिलाकर शुद्ध करें. इसके बाद पुष्प और हनुमान जी की प्रिय वस्तुओं का भोग लगाएं. मिष्ठान में बूंदी का प्रसाद चढ़ाएं. पूजा में हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करें. पूजा के बाद हनुमान आरती का पाठ करें.
आज न करें ये काम
हनुमान जी नियम और अनुशासन को मानने वाले हैं. ऐसे में कोई भी ऐसा कार्य न करें जो हनुमान जी को पसंद नहीं है. पूरे संयम के साथ हनुमान जी का व्रत पूर्ण करें इस दिन मांस मदिरा, व्यसन, दुर्भावना से दूर रहें.

अन्य समाचार