ज्‍योतिष भविष्यवाणी: जानें धरती से कोरोना का खात्मा होने में कितना समय लगेगा

कोरोना का कहर दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। बढ़ते संक्रमण को दखते हुए अब देशभर में लॉक डाउन हो गया है, बहुत जल्द भरता में लॉकडाउन का 21 दिन पुरे होने वाले है, लेकिन अभी भी हर किसी को यही लग रहा है कि कब कोरोना संकट ख़त्म होगा, बात करें ज्‍योतिष भविष्यवाणी की तो भूमंडल के ऊपर आकाश (ब्रहमांड) में निरंतर अपने पथ तथा गति पर भ्रमणशील ग्रहों के चुंबकीय बल के प्रभाव से पृथ्वी पर रहने वाले मानव, जंगली जानवर, पशु पक्षी तथा पालतु जानवरों में वायरस तथा जीवाणु से महामारी के योग बनते रहते हैं। जो ग्रहों की निरंतर गति के कारण स्थायी नहीं होते हैं।


कोरोना भी इसी प्रकार का एक संयोजन है। पंचग्रहीश योग के साथ प्रारंभ कैलेंडर वर्ष 2020 तथा मंगल, शनि, बुध, गुरु के युति से प्रारंभ विक्रम संवत 2077 जिसका राजा बुध ग्रह तथा मंत्री चंद्रमा वर्ष का 'माध्यम' होने का योग बनाएंगे।

वर्ष का राजा बुध के कारण ज्ञान तथा दान दोनो से इस बीमारी पर नियंत्रण का योग बनेगा। इस महामारी से भयभीत होने के स्थातन पर धैर्य पूर्वक सामना करने की आवश्यबकता है। आशा की जाती है कि इसका वैक्सीशन और टीका विकसित हो जाएगा।

अन्य समाचार