रकुल प्रीत ने निकाला PM केयर्स फंड में डोनेशन देने का अनूठा तरीका, पहले यहां कमाएंगी फिर देंगी दान

मुंबई : कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते जारी लॉकडाउन (Lockdown) के कारण इन दिनों आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने देश के संपन्न और मध्यमवर्गीय लोगों से ऐसे लोगों की मदद की अपील की थी जो इस महामारी के चलते सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. ऐसे में बिजनेस से लेकर बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी आगे आए और पीएम केयर्स फंड सहित अन्य संस्थाओं में बढ़-चढ़कर डोनेशन भी दिया. इस बीच अब बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) भी इस नेक काम में मदद के लिए आगे आई हैं. जिसके लिए रकुल प्रीत ने अपना एक यूट्यूब चैनल शुरू किया है. दरअसल, रकुल प्रीत सिंह अपने इस यूट्यूब चैनल के जरिए अपने फैंस के साथ अपने रूटीन से लेकर फिटनेस मंत्रा तक शेयर करेंगी और इन वीडियोज के जरिए होने वाली कमाई को वह पीएम केयर्स फंड (PM Cares Fund) में दान करेंगी. इसकी जानकारी रकुलप्रीत सिंह ने ट्विटर के जरिए दी है.एक्ट्रेस ने ट्वीट में लिखा है, 'मेरे पास इन दिनों काफी समय है, ऐसे में मैंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू करने का सोचा, जिसमें मैं कई मजेदार चीजें होंगी. इस यूट्यूब चैनल से जो भी रेवेन्यू मिलेगा वह @pmoindia केयर्स फंड में जाएगा! तो चलिए हम खुशियां फैलाएं, चाहे वह जिस भी तरीके से हो. A lot of time on hand so I thought of launching my YouTube channel which will have all things fun !! The revenue generated will go to @pmoindia fund ! Let&dhapos;s spread joy and happiness in whatever way we can. Subscribe now to make a difference !!  pic.twitter.com/JQlTGpe6Y6 — Rakul Singh (@Rakulpreet) April 7, 2020 एक्ट्रेस ने चैनल लॉन्च करने के साथ ही अपना पहला वीडियो भी शेयर कर दिया है. जिसमें उन्होंने अपने फैंस को पैनकेक की रेसिपी बताई है. रकुल प्रीत के चैनल लॉन्च करते ही 68.3 हजार लोगों ने इसे सब्सक्राइब भी कर लिया है. बता दें रकुल प्रीत सिंह इन दिनों गुरुग्राम में उनके घर के पास झुग्गियों में रहकर अपना गुजर बसर करने वाले 200 परिवारों की मदद भी कर रही हैं. रकुल अपने माता-पिता के साथ मिलकर इन लोगों को खाना और जरूरत की चीजें मुहैया करा रही हैं.

A lot of time on hand so I thought of launching my YouTube channel which will have all things fun !! The revenue generated will go to @pmoindia fund ! Let&dhapos;s spread joy and happiness in whatever way we can. Subscribe now to make a difference !!  pic.twitter.com/JQlTGpe6Y6

अन्य समाचार