सोशल डिस्टेंस के बीच 5 हजार लोगों तक नगर निगम पहुंचा रहा भोजन

बिहारशरीफ। लॉकडाउन में हर दिन कमाने व खाने वाले मजदूर व •ारुरतमंदों के लिए बन रहे भोजन की व्यवस्था देखने नगर आयुक्त बड़ी पहाड़ी स्थित राष्ट्रीय उच्च विद्यालय पहुंचे। नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल ने खुद से सभी को खाना परोसा। उन्होंने बताया कि यहां हर दिन 5000 लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था है। इसी तरह  बालिका उच्च विद्यालय सोहसराय, रामचंद्रपुर बस स्टैंड स्थित रैन बसेरा, मध्य विद्यालय बैगनाबाद, छोटी पहाड़ी मध्य विद्यालय, सकुनत मध्य विद्यालय देवीस्थान के निकट, महलपर रैन बसेरा, कारगिल बस स्टैंड स्थित रैन बसेरा, पुरानी अस्पताल कटरापर, नेशनल स्कूल, प्राथमिक विद्यालय अम्बेर संगत, मध्य विद्यालय कल्यापणपुर, मध्य विद्यालय बड़ी पहाड़ी, घनेश्वरघाट लाइब्रेरी, उर्दू प्राथमिक विद्यालय गगनदीवान, उर्दू मध्य विद्यालय बड़ी दरगाह व मीरगंज में भोजन कराया जा रहा है। हर जगह सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखा जा रहा है। लगभग 4 से 5 हजार लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है। जिसकी मॉनीटरिग खुद डीएम योगेंद्र सिंह कर रहे हैं। भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है। हर दिन मेन्यू बदल-बदल कर भोजन कराया जा रहा है।

70 बीघा में लगी गेहूं की फसल जलकर राख यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार