रेडीमेड दुकान में आग लगने से लाखों के समान खाक

बक्सर : ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हाई स्कूल गेट के पास आधी रात के समय एक रेडीमेड दुकान में अचानक आग लग गई। आगलगी की इस घटना में दुकान में मौजूद लाखों के सामान जलकर खाक हो गए वहीं मकान में भी दरारें आ गई। अग्निशमन की तीन गाड़ियों के घंटों प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया गया। दुकानदार के अनुसार इस अग्निकांड में करीब अट्ठारह लाख के समान जल जाने का अनुमान है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आधी रात को वैष्णवी गारमेंट नामक रेडीमेड कपड़ों की दुकान में अचानक ही भीतर आग लग गई। आग कैसे लगी इस बात की किसी को जानकारी नहीं हुई। दुकान से निकलने वाली दुर्गंध और धुंआ मिलने के बाद वहां तैनात पुलिस ने तत्काल थानाध्यक्ष को घटना की सूचना देते हुए मकान मालिक को भी जगाया। सूचना पाते ही पहले अग्निशमन की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। दुकान का शटर तोड़ते ही आग की भीषण लपटों और गैस से वहां मौजूद लोग भाग खड़े हुए। इसी बीच फर्नीचर और कपड़ों के जलने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग के विकराल रूप को देखते हुए थानाध्यक्ष बीएन चौधरी ने बगेन और डुमराव से अग्निशमन के दो गाड़ियों को बुला लिया। लेकिन, गाड़ियों में पानी इतना कम था कि टंकी भरने के लिए कई बार दूर जाना पड़ा। इस बीच करीब 6 घंटे के अथक प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बताया जाता है कि भवन पूरी तरह नया था जिसमें आग लगने के बाद कई जगह दरारें पड़ गई। स्थानीय निवासी सोनू गोस्वामी ने पिछले 3 मार्च को ही अपने नए दुकान का उद्घाटन किया था। दुकान खोले अभी मात्र दो सप्ताह बीते थे कि लॉकडाउन में बंद हो गई। और दुबारा खुलने के पहले ही जलकर राख में तब्दील हो गई।
अफवाहों के कारण दो घंटा पहले गिरे दुकानों के शटर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार