एईएस व कोरोना से बचाव को जागरूकता पर दें जोर

मोतिहारी। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बुधवार को जिले के पदाधिकारियों व स्वास्थ्यकर्मियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से जिले में प्रखंड स्तर पर एइएस व कोरोना से बचाव व निपटने हेतु किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान बताया गया कि आमलोगों में एईएस के संबंध में जागरूकता के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से सभी प्रखंडों में जागरूकता रथों का परिचालन किया जा रहा है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग व आइसीडीएस से संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को भौगोलिक क्षेत्र में भ्रमण कर इसके लक्षण व बचाव के संबंध में प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार विकास मित्र को भी महादलित टोला में स्वास्थ्य संबंधी समस्या के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी दी गई है। प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रति सप्ताह रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित करने एवं नियमित रूप से सभी संबंधित विभागों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित कर विभागवार निर्धारित दायित्व के विस्तृत समीक्षा का निर्देश दिया गया। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सीय सुविधाओं, जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने को कहा गया। किसी भी स्तर पर लापरवाही को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए दंडात्मक कार्रवाई करने की बात कही गई। सभी सीडीपीओ को टीएचआर को समय पर वितरण का निर्देश दिया गया। डीएम ने जिला नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण कर विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने नियंत्रण कक्ष में प्राप्त सभी सूचनाओं के निवारण का निर्देश दिया।

सभी जाति के गरीबों को मिले मदद यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार