पीयू में चल रही हैं ऑनलाइन कक्षाएं

पूर्णिया। कोरोना लॉकडाउन के मद्देनजर शिक्षण संस्थान बंद है। ऐसे में कुछ जगहों पर ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की गई है। इसी कड़ी में पूर्णिया विश्वविद्यालय में भी ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन हो रहा है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेश सिंह के निर्देशानुसार वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रत्येक दिन ऑनलाइन कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग द्वारा छात्र-छात्रों के लिए दो ऑनलाइन लेक्चर आयोजित किया गया। पहला लेक्चर दिन के 11 बजे से सहायक प्राध्यापक चंदन कुमार के द्वारा अपने कोर्स से संबंधित दिया गया। दोपहर तीन बजे से दूसरा लेक्चर वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के संकायाध्यक्ष एवं डीन डॉ. टीएन झा की ओर से दिया गया। इस ऑनलाइन कक्षा में बड़ी संख्या में छात्र-छात्रों ने अपनी रूचि दिखाई। दोनों प्राध्यापकों ने सभी छात्रों के प्रश्नों को सुनते हुए उसे विस्तारपूर्वक समझाया। इस ऑनलाइन लेक्चर को अधिक प्रभावी बनाने के लिए ऑडियो एवं वीडियो की भी व्यवस्था की गई है। जिससें छात्र-छात्राएं दिए गए लेक्चर को दोबारा भी सुन या देख सकते हैं। छात्रों को कोई परेशानी न हो, इसलिए उनको अच्छे से समझने के लिए अगले दिन की होने वाली ऑनलाइन लेक्चर का पीपीटी एक दिन पूर्व भेज दिया जाता है।

कोरोना के संदिग्ध मरीजों की तलाश जारी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार