न्यायाधीशों ने जरुरतमंद को बांटे खाद्य सामग्री

पूर्णिया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश किशोर प्रसाद ने लॉकडाउन के दौरान जरुरतमंदों तक खाद्य सामग्री का वितरण करवाया। सभी न्यायाधीश ने सामग्री की खरीद अपने वेतन मद से किया। कुष्ठ बस्ती में रहने वाले 120 परिवार को यह सामग्री का वितरण किया गया। खाद्य सामग्री में चावल, दाल, आलू, प्याज, बिस्कुट, साबुन आदि थे। मौके पर न्यायाधीश ने कहा कि रोज कमाने वालों को दिक्कत हो रही है। ऐसी परिस्थिति में उनके लिए दो वक्त के भोजन की व्यवस्था करना भी मुश्किल हो रहा है। मौके पर अपर जिला जज कन्हैयाजी चौधरी, वजिंद्र पाल, रंजन मिश्र, सीजीएम अनील कुमार ठाकुर, परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश रंजीत कुमार वर्मा आदि न्यायाधीश मौजूद थे। अपर जिला जज सप्तम के प्रशांत झा, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव दिव्य प्रकाश आदि ने पूर्णिया कोर्ट स्टेशन के पास स्थित बस्ती में सामग्री का वितरण करवाया।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार