शराब मामले के 46 बंदियों को जमानत, वीडियो कॉन्फ्रेंसिग से सुनवाई

बिहारशरीफ। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को देखते हुए जेल में बंदियों की भारी भीड़ को कम करने के लिए शराब से जुड़े मामलों में बंदियों की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिग से हुई, इसमें 38 मामलों के सभी 46 बंदियों को जमानत दी गई। इनमें 2 महिला बंदी भी शामिल हैं। इन सभी बंदियों को कोर्ट ने पीआर बांड पर्सनल रिलीज बॉन्ड लेकर छोड़ने का आदेश दिया। बुधवार को शराब मामलों के विशेष न्यायाधीश ओमप्रकाश पांडेय ने बंदियों से सीधे बात कर सुनवाई की। हालांकि सुनवाई के लिए सभी 119 बंदियों के मामले लंबित थे। वही जिला जज श्याम किशोर जा ने इन सभी छोड़े गए बंदियों को उसके घरों तक पहुंचाने की जिम्मेवारी एसपी को दी है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव एसीजेएम आदित्य पांडे ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शराब से जुड़े मामलों की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंस से हुई। प्राधिकार द्वारा बंदियों को सुनवाई के लिए नि:शुल्क व्यवस्था की गई थी, इसमें सभी बंदियों से पैनल अधिवक्ता के माध्यम से आवेदन एवं पीआर बांड लेकर कोर्ट में जमा कराई गई उन्होंने बताया कि यह पहला अवसर है। जब वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए बंदियों से सीधे बात कर सुनवाई की गई और इसमें इन बंदियों को छोड़ने का आदेश हुआ। श्री पांडे ने कहा कि मंडलकारा बिहारशरीफ में इस समय लगभग 732 बंदी हैं।  वीडियो कॉन्फ्रेंसिग की सुनवाई जिला जज श्याम किशोर झा, एडीजे 1 आलोक राज, किशोर न्याय परिषद के प्रधान दंडाधिकारी मानवेंद्र मिश्र, जेल अधीक्षक मनोज कुमार, पैनल अधिवक्ता प्रमोद कुमार, न्यायालय कर्मी दिलीप कुमार पांडेय मौजूद थे।

रैन बसेरा में खानापूर्ति, तीन बजे ही कर दिया जा रहा बंद यह भी पढ़ें
-------------------
इन बंदियों को मिली जमानत
रंजन यादव, प्रमोद सिंह, मोहम्मद शमशेर, अजीत रामानी, जितेंद्र चौधरी, विपिन सिंह, पंकज कुमार, प्रेमजीत सिंह, सोनू कुमार, राजेश कुमार, छोटे नट, नरेश चौधरी, संजय यादव, वीरेंद्र पासवान, बबलू कुमार, मोनू कुमार, दीपेंद्र सिंह उर्फ दीपू सिंह, संत बिद, नथुनी देवी, मनोज सपेरा, अजय सपेरा, मुन्ना सपेरा, कविदर सपेरा, सत्येंद्र सपेरा, राजेश यादव, दिलीप पंडित, बबलू पासवान, माहो चौधरी, शिवनंदन चौधरी, राजकुमार पासवान, पप्पू चौधरी, रंजीत कुमार, रमेश पासवान, अर्जुन प्रसाद, सुजीत कुमार, उमेश मांझी, मोहम्मद फिरोज, बिरजू चौधरी, पप्पू चौधरी, मिथुन मांझी, गौतम ठाकुर, धनंजय मांझी, सुरेंद्र मांझी, अनिल कुमार, सिकंदर कुमार, कांति देवी शामिल है।
राहत सामग्री वितरण के दौरान दो पक्षों में हुई मारपीट की जांच को एसपी पहुंचे बड़ी पैठना यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार