नेपाल में फंसे किशनगंज के 15 बच्चे

- उत्तर प्रदेश के बलरामपुर मदरसा से घर लौटने के दौरान पहुंचे नेपाल

संवाद सहयोगी, किशनगंज : किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ, दिघलबैंक, बहादुरगंज, कोचाधामन व अन्य प्रखंडों के 15 बच्चे नेपाल में फंसे है। इन बच्चों से परिजनों का संपर्क नहीं हो पा रहा है। नेपाल के महतरी जिले में फंसे ये सभी बच्चे अपने सहपाठी के घर ठहरे हैं और लगातार परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि घर लौट सकें। हालांकि बुधवार को चाइल्ड लाइन से संपर्क करने में बच्चों को सफलता मिली। सभी बच्चे सकुशल हैं।
इस संबंध में चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक पंकज कुमार झा ने बताया कि किशनगंज जिले के विभिन्न प्रखंडों से यूपी के बलरामपुर जिला के जामिया मखदुमिया रिजविया मदरसा में पढ़ रहे बच्चे कोरोना वायरस फैलने के भय से ट्रेन से वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान लॉकडाउन की घोषणा हो गई। जिसके बाद सभी बच्चे मुजफ्फरपुर में फंस गए। जहां से ये लोग अपने सहपाठी के साथ नेपाल चले गए। सीतामढ़ी होकर नेपाल पहुंचे बच्चों ने बुधवार को नेपाल में कार्यरत स्वयं सेवी संस्था और सामाजिक कार्यकर्ताओं के माध्यम से किशनगंज चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक अधिवक्ता पंकज कुमार झा से संपर्क किया। उन्होंने तुरंत स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पहले बच्चों से फिर संरक्षक संस्था से बात की। पंकज झा ने बताया कि सीमावर्ती बिहार के सीतामढ़ी जिला के चालल्ड लाइन के समन्वयक से बात कर स्थिति सामान्य होते ही बच्चे को उसके घर तक सुरक्षित पहुंचाया जाएगा।
3275 प्रवासी मजदूरों को खाते में भेजे गए 32.75 लाख रुपये यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार