इस खिलाड़ी के नाम दर्ज टी-20 की जीत में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड, नाम आपको खुश कर देगा

टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हर बल्लेबाज अपनी तूफानी पारी से मैच का रुख अपनी टीम की तरफ मोड़ना चाहता है. ऐसे में कई बार वो यह कारनामा करने में कामयाब हो जाता है. जिससे उसकी टीम जीत दर्ज कर लेती है. लेकिन हर बार ऐसा नहीं होता.

टी-20 क्रिकेट के आने से गेंदबाज और भी ज्यादा चतुर हो गए हैं और उन्होंने कई तरह की गेंदों को अपना हथियार बना लिया है. जिससे बल्लेबाज आसानी से रन नहीं बना सकें. इसके बावजूद भी बल्लेबाजों ने भी अपने आप को उन्ही के अंदाज में ढालना शुरू कर दिया है.
ऐसे में आज हम आपको टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ ऐसे आंकड़ों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्होंने अपनी टीम की जीत में सबसे ज्यादा रन, फिफ्टी प्लस स्कोर और औसत का रिकॉर्ड कायम किया है. तो आइए जानते हैं इसके बारे में...
टी-20 में विनिंग कॉज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट :-
2152 रन - रोहित शर्मा (भारत, 70 मैच)
1948 रन - विराट कोहली (भारत, 51 मैच)
1669 रन - शोएब मलिक (पाकिस्तान, 78 मैच)
1641 रन - मोहम्मद शहजाद (अफगानिस्तान, 46 मैच)
1508 रन - मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड, 44 मैच)
1494 रन - मोहम्मद हफीज (पाकिस्तान, 54 मैच)
1437 रन - डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया, 45 मैच)
1389 रन - इयोन मोर्गन (इंग्लैंड, 46 मैच)
1279 रन - ब्रेंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड, 32 मैच)
1235 रन - तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका, 42 मैच)
टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विनिंग कॉज में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज की लिस्ट :-
21 फिफ्टी - रोहित शर्मा (भारत)
18 फिफ्टी - विराट कोहली (भारत)
13 फिफ्टी - पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड)
12 फिफ्टी - मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड)
12 फिफ्टी - ब्रेंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड)
12 फिफ्टी - मोहम्मद शहजाद (अफगानिस्तान)
12 फिफ्टी - डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया)
11 फिफ्टी - केएल राहुल (भारत)
10 फिफ्टी - आरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)
10 फिफ्टी - क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)
10 फिफ्टी - मोहम्मद हफीज (पाकिस्तान)
10 फिफ्टी - इयोन मोर्गन (इंग्लैंड)
टी-20 क्रिकेट में जीत में सबसे ज्यादा बल्लेबाजी औसत रखने वाले बल्लेबाज की लिस्ट :-
64.93 औसत - विराट कोहली (भारत, 1948 रन)
61.55 औसत- थिसारा परेरा (श्रीलंका, 554 रन)
59.38 औसत- केविन पीटरसन (इंग्लैंड, 772 रन)
58.30 औसत- एविन लुईस (वेस्टइंडीज, 758 रन)
55.60 औसत- ब्रेंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड, 1279 रन)
55.05 औसत- बाबर आज़म (पाकिस्तान, 991 रन)
51.59 औसत- केएल राहुल (भारत, 1135 रन)
51.06 औसत- रिची बेरिंगटन (स्कॉटलैंड, 817 रन)
48.90 औसत- ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया, 1076 रन)
48.12 औसत- नजीबुल्लाह जादरान (अफगानिस्तान, 770 रन)

अन्य समाचार