बिहार में कोरोना पीड़ितों की संख्या अब 43 हुइ, सीवान में एक ही परिवार की 4 महिलाओं को हुआ कोरोना।

09 Apr, 2020 11:32 AM | Saroj Kumar 811

बिहार में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा और लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसी बीच अब पांच और मरीजों में कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। इसके बाद राज्य में इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है।


जानकारी के अनुसार, सीवान जिले में एक ही परिवार की चार महिलाओं में कोरोना के लक्षण पाए गए है। वहीं नवादा के एक मरीज के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि बुधवार देर शाम आई जांच रिपोर्ट में नवादा के 38 वर्षीय एक व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।


संजय कुमार ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति की ट्रैवल हिस्ट्री की जांच की जा रही है। वैसे, प्रारंभिक रिपोर्ट में इस व्यक्ति के दिल्ली से नवादा आने के बारे में पता चला है। लेकिन, वह अभी तक कितने लोगों के संपर्क में आया है, इसका पता लगाया जा रहा है।

अन्य समाचार