सख्ती ज्यादा करने का आदेश, सड़क पर उतरे डीएम-एसी

बक्सर : कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच राज्य सरकार ने लॉकडाउन को सख्ती से पालन करने का नया आदेश जारी किया है। इसे देखते हुए जिले में भी सभी मुख्य मार्गों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हर चौक चौराहे पर पुलिस पदाधिकारियों के साथ सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। आदेश का कोई उल्लंघन न करे, इसके लिए जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने खुद कमान संभाल ली है। दोनों अधिकारियों ने पूरे शहर का जायजा लिया।

कोरोना के चलते जारी किऐ गए लॉकडाउन के दौरान प्राय: लोगों द्वारा आदेश का उल्लंघन किया जा रहा है। इसके लिए पहले ही हर चौक चौराहे पर पुलिस पदाधिकारियों के साथ बलों को तैनात किया गया है। बावजूद इसके शाम के समय इसकी खुलेआम धज्जियां उड़ते दिखाई दे रही है। इसकी सूचना मिलने पर मंगलवार की शाम जिलाधिकारी अमन समीर के साथ पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने पूरे शहर का दौरा करते हुए स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान विशेष रूप से शहर के खलासी मुहल्ला, सराय फाटक समेत ठठेरी बाजार में लॉकडाउन को तोड़ते लोग दिखाई दिए। जिन्हें सख्ती के साथ पुलिस ने घरों के अंदर कर दिया। इस दौरान बार-बार माइक द्वारा लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी दी जाती रही। जिसका नतीजा हुआ कि कुछ ही देर में पूरे शहर में सन्नाटा छा गया। हालांकि, पुलिस वाहनों के आगे निकलते ही थोड़ी ही देर बाद पुन: लोग सड़क पर दिखाई देने लगे। इधर बुधवार को भी सराय फाटक पर लगे लोगों के जमावड़ा को पुलिस ने जबरन खाली कराया। जिसके बाद सड़क पर सिर्फ वही लोग नजर आ रहे थे जिन्हें किसी न किसी सामान की खरीदारी करनी थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यदि सीधे तौर पर लोग नहीं मानेंगे तो पुलिस को दूसरा रूख अख्तियार करना पड़ेगा। पर किसी को भी बगैर किसी खास जरूरत के घरों से बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी जा सकती।
फर्जी सिमकार्ड लेकर तब्लीगी जमात में शामिल होने का खुलासा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार