सात क्वारंटाइन सेंटर पर रह रहे 201 प्रवासी मजदूर

सहरसा। प्रखंड के सभी पंचायतों में प्रवासी मजदूरों के लिए बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में से महज सात सेंटर पर ही प्रवासी मजदूर रह रहे हैं। जिन्हें पंचायत मुखिया द्वारा भोजन सहित अन्य जरूरी सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है। अंचलाधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार महिषी दक्षिणी में 16, नहरवार में 12, सिरवार में 22, राजनपुर में 65, महिसरहो में 53, ऐना में 21, मनोवर में 11 मजदूर क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे हैं। जिन्हें भोजन सहित अन्य जरूरी सामग्री पंचायत द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही है। अंचलाधिकारी मो. अहमद अली अंसारी ने बताया कि राजनपुर और नहरवार में मंगलवार को पहुंचे कुछ लोगों को जांच के लिए भेजा गया है। वापस आने पर इन दो पंचायतों क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा। ज्ञात हो कि ऐना में दस की संख्या में नेपाल से आने वाले जमातियों को वहां के मस्जिद में क्वाटंराइन में रखा गया है। जिस पर प्रशासन नजर रख रही है।

पीएम राहत कोष में दिए 20 हजार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार