नियंत्रण कक्ष से फरार समन्वयक पर दर्ज होगी प्राथमिकी

औरंगाबाद। कोरोना वायरस को लेकर बनाए गए जिला नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त डीआरडीए के सोशल क्षेत्रिय समन्वयक रौशन कुमार फरार हैं। फरार रहने के मामले को डीएम सौरभ जोरवाल ने गंभीरता से लिया है। डीएम ने ड्यूटी से फरार समन्वयक पर अपदा प्रबंधन अधिनियम की धाराओं के अनुसार प्राथमिकी दर्ज करने के लिए स्पष्टीकरण की मांग की है। समन्वयक को 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब देने का निर्देश दिया गया है। बताया जाता है कि 23 मार्च को समन्वयक को जिला नियंत्रण कक्ष में ड्यूटी पर प्रतिनियुक्त किया गया था। ड्यूटी से लगातार अनुपस्थित रहने पर नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभारी पदाधिकारी अरविद कुमार के द्वारा स्पष्टीकरण की मांग की गई थी। समन्वयक के द्वारा स्पष्टीकरण का जवाब संतोषजनक नहीं दिया गया है। डीएम के अनुसार समन्वयक के द्वारा वरीय अधिकारियों के आदेश का उल्लंघन किया गया है। विधि व्यवस्था के प्रति घोर लापरवाही बरती गई है। यह आचरण स्वेच्छाचारित और उदंडता का द्योतक है। बताया गया कि वरीय अधिकारियों के आदेश की अवहेलना के आरोप में समन्वयक पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

जरुरतमंदों के बीच बांटी गई राहत सामग्री यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार