अवैध खनन में 7 अभ्रक माफिया पर प्राथमिकी

संवाद सूत्र, रजौली : वनक्षेत्र के पूर्वी वनवाल बिरेन्द्र पाठक के द्वारा वन अधिनियम के तहत हनुमनती खदान पर अवैध खनन में सात अभ्रक माफिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वनपाल ने कहा कि कोडरमा जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र के सपही निवासी चुरामन यादव के पुत्र राजू यादव व मंटु यादव, जागो यादव के पुत्र चुरामन पिटू यादव, बेलाटांड़ के देवकी महतो के पुत्र सुरेश यादव, चौधरी डीह निवासी द्वारिक यादव के पुत्र सुरेंद्र यादव, परमेश्वर यादव के पुत्र अनुज यादव तथा सिजुआटांड़ निवासी झम्मन यादव के पुत्र बालेश्वर यादव विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। सभी आरोपित झारखंड के कोडरमा जिले के बताए जाते हैं। रेंजर विवेकानंद स्वामी ने कहा कि राजू यादव एवं चुरामन यादव पर पूर्व से कई प्राथमिकी दर्ज है। बता दें कि बुधवार की शाम हनुमनती माइंस पर अवैध खनन को ले डीएफओ अवधेश कुमार ओझा एवं एएसपी अभियान कुमार आलोक ने छापेमारी किया था। जिसमें दो ट्रैक्टर व दो बाइक के जबकि गई थी।

बैरिकेडिंग को ले दो पक्षों में पथराव, वाहन क्षतिग्रस्त यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार