पंचायतों में जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण

विभिन्न पंचायतों में जरूरतमंद लोगों का सहारा बने रहे पंचायत प्रतिनिधि व संगठन संवाद सूत्र, चानन (लखीसराय) : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को ले देशव्यापी लॉक डाउन को लेकर शुक्रवार को प्रखंड के जानकीडीह पंचायत अंतर्गत महादलित बस्ती धनबह, जानकीडीह एवं राधानगर बेलदरिया गांवों में सूची तैयार कर लगभग 300 से अधिक असहाय, गरीब व मजदूरों के बीच सैनिटाइजर, मास्क एवं खाद्यान्न का वितरण किया गया। पूर्व मुखिया ब्रह्मदेव यादव ने जरूरतमंद लोगों के बीच पांच किलो चावल, पांच किलो आटा, दो किलो आलू, एक किलो दाल, एक पैकेट नमक एवं साबुन का वितरण किया। पंचायत की मुखिया कमनी देवी व उप मुखिया शकलदेव बिद ने जानकीडीह गांव के महादलित टोला में खाद्य सामग्री का वितरण किया। खुटुपार पंचायत में मुखिया मीना देवी ने वंशीपुर, झुरिया, पचाम एवं लाखोचक पंचायत के मुखिया रीता कुमारी एवं पैक्स अध्यक्ष अशोक यादव ने पंचायत क्षेत्र के लाखोचक, मोहनपुर, रामसीर, सिंहचक आदि गांवों के महादलित टोला एवं असहाय लोगों के बीच खाद्यान्न का वितरण किया। अंबेडकर सेवा समिति के सदस्य सह जेएनयू छात्र कुमार आशुतोष ने जरूरतमंद लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया। मौके पर बजरंग दल के जिला उपाधयक्ष मुकेश गुप्ता, सरपंच प्रतिनिधि अनूप यादव, मनीष कुमार, अजय कुमार, अरविद कुमार, श्यामदेव बिद, रामबदन बिद आदि मौजूद थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार