सौ से अधिक पीपीई किट की प्रतिदिन है खपत

सिवान । कोरोना के संदिग्ध मरीजों की तादाद जिले में बढ़ती ही जा रही है। कोरोना के संदिग्ध मरीजों के इलाज में जुटे चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के लिए उपयोग में लाई जा रही पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट की खपत प्रतिदिन सौ से अधिक होती है। पूर्व में वायरस के संक्रमण से बचाने वाली पीपीई किट हीं मौजूद नहीं थी। इसके चलते चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी हमेशा सशंकित रहते थे। इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से पीपीई किट उपलब्ध कराया गया है। डीएस डॉ. एमके आलम ने बताया कि पीपीई किट पीछे से पूरी तरह से पैक होने की वजह से सुरक्षित है। इसके साथ ग्लब्स व अन्य जरूरी उपकरण भी मौजूद हैं। बताया कि एक संदिग्ध मरीज को घर से लेकर आने में करीब चार किट का इस्तेमाल होता है। वहीं आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटीरत चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को भी किट पहनकर ही रहना है। एक बार इस्तेमाल के बाद पीपीई किट निष्प्रयोज्य हो जाती है। जिले में 67 एमबीबीएस चिकित्सक अपनी सेवा निरंतर दे रहे हैं।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार