चांदपुर भंगहा पंचायत को किया जा रहा सैनिटाइज

पूर्णिया। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जन अधिकार पाटीं (लो.) द्वारा चांदपुर भंगहा पंचायत में छिड़काव व सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसका नेतृत्व चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सह संघर्ष युवा कल्ब चादपुर भंगहा पंचायत के अध्यक्ष आलोक कुमार अकेला कर रहे हैं। इसमें क्लब के सदस्य भी सहयोग कर रहे हैं। संस्था के पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए घर-घर सैनिटाइजर तथा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करवाया जा रहा है। पंचायत के सभी गांव, टोला मोहल्लों में डोर-टु -डोर जाकर आमलोगों से लॉकडाउन का पालन करने का आग्रह किया जा रहा है। इस अवसर पर कल्ब के उपाध्यक्ष अभिमन्यु यादव,कोषाध्यक्ष विक्रम राज, सचिव लालू यादव, गौतम कुमार, प्रभाष यादव, कुन्दन यादव, मिठ्ठू यादव, विक्की यादव, पंकज यादव, बिमल यादव, शुशात कुमार, ई कुमार आनंद , राणा यादव, राजीव रंजन, अक्षय यादव, दीपक यादव, उमाशकर रजक, मुकेश यादव, सोनु यादव, कृष्ण कुमार, मन्नु यादव सहित दजनों स्थानीय लोग मौजूद थे।

युवाओं ने जरूरतमंदों को बांटे खाद सामग्री यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार