वाहन चालकों पर 38 हजार का जुर्माना

जासं, सिवान : शुक्रवार की सुबह एक बार फिर से जिला पुलिस काफी सख्त तेवर में दिखी। लॉकडाउन का उल्लंघन कर सड़कों पर घूमने वाले लोगों को पुलिस के डंडे का सामना करना पड़ा। इस दौरान दो दर्जन से ज्यादा वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान काटे गए। पुलिस की सख्ती के बाद भी कई स्थानों पर अभी भी लोग बिना काम के घूमते दिखाई दे रहे हैं। नगर थाना के सराय मोड़, बबुनिया मोड़, बड़ी मस्जिद,नगर थाना आदि स्थानों पर पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। चेकिग के दौरान छोटे-छोटे काम को लेकर सड़कों पर वाहनों को लेकर निकले लोगों से भी पुलिस ने पूछताछ की और करीब 35 वाहनों के चालान काटे। मुफस्सिल थाना की कई जगहों पर चेकिग की गई। 35 हजार जुर्माना हुआ है। वहीं मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने 3 हजार जुर्माना किया।

सौ से अधिक पीपीई किट की प्रतिदिन है खपत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार