जहर खाने से महिला की मौत, भाई ने लगाया हत्या का आरोप

हाजीपुर । सराय थाना क्षेत्र के सरसई गांव में जहरीला पदार्थ खाने से 30 वर्षीय रानी देवी की मौत हो गई। मृतका अमरनाथ सहनी की पत्नी थी। महिला की मौत के बाद घर वाले घर छोड़ फरार हो गए। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना मिलते ही सराय थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। घटनास्थल पर पहुंचे मृतका के मायके वालों का कहना था कि जब तक घर वाले नहीं आएंगे, शव नहीं उठाने देंगे। दाह संस्कार कौन करेगा। घटनास्थल पर पहुंचे मृतका के भाई मुजफ्फरपुर जिला के मनियारी थाना क्षेत्र अंतर्गत छितरौली गांव निवासी दया सहनी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली थी कि उसकी बहन की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हो गई है। सूचना मिलते ही जब सरसई गांव अपने बहन के घर पहुंचा तो देखा कि बहन का शव घर में पड़ा है। घर के सभी सदस्य तीन छोटे- छोटे भांजा-भांजी को छोड़ कर फरार हैं। दया सहनी ने बताया कि घर के सदस्यों द्वारा दो साल पहले से ही रानी को प्रताड़ित किया जा रहा था। एक बार उसे घर से भी निकल दिया गया था। बाद में स्थानीय लोगों द्वारा पंचायत करा घर के स्वजनों को समझाया गया था। बावजूद ससुराल वालों ने उसकी बहन की हत्या कर फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने देर तक समझाकर मायके वालों को शांत कराया। इसके बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर वहां से निकली। मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है।

चार को मेडिकल टीम ने भेजा सदर अस्पताल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार