सीवान में प्रशासन अलर्ट, ड्रोन कैमरा से हो रही है मॉनिटरिंग, अब तक 30 गिरफ्तार

11 Apr, 2020 12:07 PM | Saroj Kumar 405

बिहार का सीवान जिला कोरोना संक्रमण के लिए बिहार का होटस्पोर्ट बना हुआ है, पिछले क़रीब 15 दिनों में कोरोना (Coronavirus) के कहर ने ढाई दर्जन लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया है. यहां बिहार के सर्वाधिक संक्रमितों की संख्या को देखते हुए पूरा प्रशासन हाई अलर्ट (High Alert) पर है. हर थाने की सीमाबंदी के अलावा सिवान, गोपालगंज और छपरा की सीमाएं भी सील कर दी गई हैं. रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवार गांव के 23 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. राजधानी से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार छिड़काव कर रही है. ड्रोन कैमरे से गांव की निगरानी और मॉनिटरिंग हो रही है. शहरी इलाके की मुख्य सड़कों को से मोहल्ले को जाने वाली सड़कों को बांस-बल्ली लगा कर सील कर दिया गया.

अन्य समाचार