शहर से लेकर गांव तक दिख रहा है लॉकडाउन का असर

कोरोना वायरस के खिलाफ शुरू जंग को मुकाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी संभाले सरकारी कर्मी व अधिकारी सड़कों पर सन्नाटों के बीच काम कर रहे हैं। लॉकडाउन का असर शहर से लेकर गांव तक देखने को मिल रहा है। जिले में 20वें दिन भी लॉकडाउन कर पूरा असर दिखा। सासाराम के अलावा डेहरी, बिक्रमगंज समेत अन्य स्थानों के बाजारों की अधिकांश दुकानें भी बंद रही। आवश्यक सेवाओं को छोड़ तमाम चीजों के दुकानों को खोलने पर प्रतिबंध रहा। सिर्फ दवा, सब्जी व किराना दुकानों को खोला गया था। सभी प्रकार के वाहनों के परिचालन पर भी रोक लगी रही। जिस कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। जिला प्रशासन की ओर से लोगों को सचेत रहने की हिदायत दी गई।

किसानों को राहत, जिले के 267 हार्वेस्टरों से होगी गेहूं की कटनी यह भी पढ़ें
शहर से ले गांव तक अधिकारी पूरे दिन रहे लॉकडाउन अनुपालन का जायजा लेते रहे। लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराते दिखे। कोई माइक से तो कोई संपर्क कर लोगों से लॉकडाउन के दौरान घर में ही रहने की अपील की। सुरक्षा कर्मियों ने बाइक चलाने वालों की भी खैरियत ली। वहीं जिला प्रशासन ने 77 लाख से अधिक रुपये मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में भेजने का कार्य किया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार