दिल्ली से आए जमाती की दूसरी जांच रिपोर्ट भी निगेटिव

कैमूर। नगर के भूपेश गुप्त कॉलेज में बने क्वारंटाइन केंद्र में भर्ती दिल्ली निजामुद्दीन क्षेत्र से आए जमाती की पटना से दूसरी जांच रिपोर्ट भी निगेटिव प्राप्त हुई है। इसकी पुष्टि शनिवार को पूछे जाने पर सिविल सर्जन डॉ. अरुण कुमार तिवारी ने की। बता दें कि उक्त व्यक्ति दो सप्ताह पूर्व दिल्ली से अपने गांव आया था। इसके साथ ही निजामुद्दीन टावर से मोबाइल ट्रेसिग में जिन 38 लोगों की सूची जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई गई थी उसमें उक्त व्यक्ति का नाम भी शामिल था। तत्काल प्रशासन व पुलिस के सक्रिय होने से दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र के उक्त व्यक्ति को मेडिकल टीम ने क्वारंटाइन सेंटर भभुआ में भर्ती करा दिया। टीम के प्राथमिक जांच के बाद उसका स्वाब जांच के लिए एनएमसीएच भेजा गया। जहां से दो दिन बाद आई रिपोर्ट में मामला निगेटिव निकला। स्वास्थ्य विभाग अभी उसको घर भेजने की सोच रहा था कि उसकी तबीयत अस्वस्थ हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुन: उसका स्वाब जांच के लिए पटना भेज दिया। शुक्रवार को आई दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आने से रोगी व विभाग दोनों ने राहत की सांस ली। शुक्रवार को क्वारंटाइन केंद्र में रखे गए 19 लोगों में से जिन 13 लोगों के स्वाब जांच को पटना भेजे गए है। उसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है। शेष छह लोगों को उनके घर के क्वारंटाइन केंद्र में रखकर निगरानी किए जाने की सूचना है।

जिला नियंत्रण कक्ष में 412 लोगों ने सुनाई फरियाद यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार