लदनियां के चार पीडीएस दुकानदार के लाइसेंस रद

मधुबनी। जयनगर के अनुमंडल पदाधिकारी शंकर शरण ओमी ने अनुमंडल क्षेत्र के लदनियां प्रखंड के चार जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) विक्रेताओं के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए लाइसेंस रद कर दिए हैं। प्रखंड की महथा पंचायत की चंदर देवी, खाजेडीह के रघुबीर दास, गिधबास पंचायत के रामनरेश मुखिया एवं फुर्तीलाल राम का लाइसेंस रद कर दिया गया है। मालूम हो कि इन पंचायतों में सरकारी अनाज की कालाबाजारी का मामला सामने आया था। इसके बाद जागरण ने इन खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

लदनियां प्रखंड के प्रभारी आपूíत पदाधिकारी के द्वारा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के पीडीएस दुकानों की जांच की गई थी। इसमें अनियमितता पाए जाने पर उन्होंने एसडीओ को रिपोर्ट सौंप दी थी। इस रिपोर्ट के आधार पर एसडीओ ने सभी डीलरों से स्पष्टीकरण मांगा था। एसडीओ ने बताया कि स्पष्टीकरण का जवाब संतोषप्रद नहीं होने के कारण कार्रवाई की गई है। अनियमितता बरतने वाले चारों पीडीएस विक्रेताओं की अनुज्ञप्ति रद कर दी गई है। अनुमंडल के सभी पीडीएस विक्रेताओं को निर्देश दिया गया है कि किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एक्शन में पुलिस, लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर सख्ती यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार