घर के बाहर पटाखा छोड़ रहे तीन युवक गिरफ्तार

औरंगाबाद। नगर थाना क्षेत्र के अल्पसंख्यक मोहल्ले में घरों से बाहर निकलकर एकत्रित होकर पटाखा छोड़ने के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। कुछ युवक पुलिस को देख घरों में घूस गए। नगर थानाध्यक्ष रविभूषण ने बताया कि आजाद नगर मोहल्ला निवासी आसीफ अंसारी, रंजेब आलम एवं अलीनगर मोहल्ला निवासी मो. तौफिक आलम को गिरफ्तार किया गया है। तीनों के खिलाफ दारोगा अश्विनी कुमारी सिन्हा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव को लेकर की गई लॉकडाउन में एकत्रित होकर पटाखा छोड़ने पर प्रतिबंध लगाया गया है। मोहल्ले में युवकों के द्वारा घरों से बाहर सड़क पर एकत्रित होकर पटाखा छोड़ने की सूचना पर तीनों युवकों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद तीनों को थाना से जमानत पर छोड़ा गया है। तीनों युवकों को चेतावनी दी गई है कि आगे से ऐसा कार्य करने पर गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

जमादार की मौत के मामले की सार्जेंट मेजर ने की जांच यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार