अबतक 16 की आ चुकी है रिपोर्ट, सभी है निगेटिव

सहरसा। बिहार के विभिन्न जिलों से जहां कोरोना पॉजीटिव मिलने की बात सामने आ रही है वहीं अबतक जिले में एक भी पॉजीटिव मामला नहीं मिला है। जिले से 39 लोगों का ब्लड सैंपल शनिवार तक भेजा गया था। जिसमें से 16 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है। सभी रिपोर्ट निगेटिव है। जिला स्वास्थ्य प्रबंधक विनय रंजन ने बताया कि पहले संदिग्ध मरीज को भागलपुर भेजा जाता था। कुल 26 लोगों को भागलपुर भेजा गया था सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। अब संदिग्ध का ब्लड सैंपल दरभंगा भेजा जा रहा है। अबतक 39 का सैंपल भेजा गया है जबकि संदिग्ध के सैंपल का कलेक्शन अब भी जारी है। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट 16 की आई है सभी निगेटिव है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति लॉकडाउन का पालन करें और शारीरिक दूरी बनाए रखे ताकि इस संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके। वहीं दूसरी ओर सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार ने कहा कि लगातार स्वास्थ्य महकमा लोगों की सेवा में जुटी है। कोरोना संक्रमण को हराने के लिए लॉकडाउन का पालन सभी को करना आवश्यक है।

रेल परिसर में उड़ रही लॉकडाउन की धज्जियां यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार