कार्यालय से अनधिकृत रूप से गायब नाजिर पर प्राथमिकी दर्ज

बक्सर : कोरोना वायरस के संक्रमण के इस दौर में अपने कर्तव्य स्थल से गायब रहने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इसकी गाज जिले के इटाढ़ी अंचल के नाजिर पर गिरी है। अपर समाहर्ता के आदेश के आलोक में नाजिर अमित कुमार के खिलाफ इटाढ़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

बताया जाता है कि आपदा काल में अंचल नाजिर अनधिकृत रूप से कार्यालय से अनुपस्थित थे। जबकि, इस समय सभी की छुट्टियां तक रद कर दी गई हैं और उन्हें अपने कर्तव्य स्थल पर रहने का निर्देश दिया गया है। जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया अंचल नाजिर की अनुपस्थिति के कारण इटाढ़ी का कार्य पूर्णरूप से बाधित हो गया था। ऐसे में अपर समाहर्ता के आदेश के आलोक में इटाढ़ी थाना में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
सरकार के पल-पल बदलते फरमान से बुरे फंसे किसान यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार