खतरे की परवाह किए बिना घर पहुंचा रहे रसोई गैस

सहरसा। कोरोना संक्रमण के कारण सरकार ने लॉकडाउन घोषित कर दिया। इसके साथ चिकित्सक भी इस जानलेवा बीमारी के खतरे के भय से अपना निजी क्लिनिक बंद कर दिया। लोग अपने घरों में रहना पसंद करते हैं। वहीं मीडिया और सोशल के जरिए कोरोना संक्रमण की जानकारी रहते विभिन्न एजेंसियों के वेंडर नियमित लोगों के घर- घर गैस पहुंचा रहे हैं, ताकि इस संकट की घड़ी में लोगों का चुल्हा बंद नहीं हो। जो लोग पहले एजेंसी पर पहुंचकर पुर्जा कटवाते थे, वह भी अब संक्रमण के भय से निकलना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं और उनकी ऑनलाइन बुकिग पर भी समय पर दरवाजे पर गैस पहुंच रहा है। इस विकट परिस्थिति में जिदगी दांव पर लगाने वाले इस सेवा योद्धा के रूप में कार्य कर रहे समाचार पत्र विक्रेता, गैस पहुंचाने वाले वेंडर आदि को आमलोगों के स्नेह और मीठे बोल की जरूरत है। विपरीत परिस्थिति में काम करनेवाले इनलोगों का हम सभी मनोबल जरूर बढ़ाएं।

गाइडलाइन का पालन करना जरूरी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार